GST Nov 2025: डोमेस्टिक कलेक्शन में 2.3 फीसदी की कमी, 0.7% ग्रोथ के साथ ₹1.70 लाख करोड़ रहा ग्रॉस GST
अक्टूबर के त्योहारी सीजन के बाद नंवबर में जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे पर सुस्ती देखने को मिली है. डोमेस्टिक कलेक्शन जहां सालाना आधार पर 2.3 फीसदी घटकर 1.24 लाख करोड़ रुपये रहा. वहीं, ग्रॉस GST में 0.7 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.
Gross GST collections: नवंबर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के कलेक्शन नरमी देखने को मिली है. सेंट्रल बॉर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज (CBIC) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,70,276 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल मामूली 0.7 फीसदी बढ़ा है.
हालांकि, यह ग्रोथ असल में इंपोर्ट रेवेन्यू की वजह से देखने को मिली है. असल में डोमेस्टिक कलेक्शन 2.3 फीसदी घटरक 1.24 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष नवंबर में 1.27 लाख करोड़ रुपये रहा था. वहीं, पिछले वर्ष नवंबर में ग्रॉस कलेक्शन 1.69 लाख करोड़ रुपये रहा था. सरकार द्वारा हाल ही में की गई व्यापक दर कटौती और उपभोग वस्तुओं पर टैक्स कम किए जाने का सीधा असर इस महीने के कलेक्शन में साफ दिखा है.
बहरहाल, नेट जीएसटी कलेक्शन में मामूली सुधार देखने को मिला. नवंबर में नेट कलेक्शन 1.3% बढ़कर ₹1.52 लाख करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह ₹1.50 लाख करोड़ था. नेट कलेक्शन बढ़ने की मुख्य वजह इस महीने टैक्सपेयर की तरफ से कम रिफंड क्लेम किया जाना रहा.
रिफंड कितना हुआ?
कुल डोमेस्टिक रिफंड 8741 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर रिफंड में 12 फीसदी की कमी आई है. पिछले वर्ष नवंबर में कुल डोमेस्टिक रिफंड 9936 करोड़ रुपये का रहा था. वहीं, इस दौरान इंपोर्ट पर जीएसटी रिफंड सालाना आधर पर बढ़ा है. इस साल नवंबर में इंपोर्ट जीएसटी रिफंड 9464 करोड़ रुपये रहा, यह पिछले वर्ष नवंबर के 9147 करोड़ रुपये से 3.5 फीसदी ज्यादा रहा है.
बीते साल के मुकाबले दिखी गिरावट
नवंबर में जारी किए गए रिफंड ₹18,954 करोड़ रहे, जो पिछले साल की तुलना में 4% कम हैं. अधिकारियों के अनुसार, दरों में कटौती से ग्रॉस कलेक्शन पर दबाव आया है, लेकिन बेहतर कंप्लायंस और रिफंड में कमी ने राजस्व को स्थिर रखने में मदद की है.
यह भी पढ़ें: मजबूत GDP भी न रोक पाई गिरावट, रुपया पहली बार 89.76 पर लड़खड़ाया; जानें क्या रही वजहें
इन आंकड़ों से साफ है कि जहां रेट रेशनलाइजेशन ने कुल वसूली को थोड़ा कमजोर किया है, वहीं प्रशासनिक सुधार और बढ़ती अनुपालन व्यवस्था ने सरकारी खजाने को संतुलित रखने में अहम भूमिका निभाई है.