Gold Rate Today: गोल्‍ड-सिल्‍वर की कीमतों में तेजी, चांदी 3300 रुपये से ज्‍यादा महंगी, रुपये की कमजोरी का दिखा असर

रुपये के कमजोर होने से सोने-चांदी के रेट बढ़ गए हैं.‍ जिसका असर 3 दिसंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX और रिटेल में देखने को मिला. चांदी में सबसे ज्‍यादा तेजी देखने को मिली. तो क्‍या हैं आज के लेटेस्‍ट गोल्‍ड-सिल्‍वर रेट, यहां करें चेक.

सोना-चांदी की कीमतों में तेजी Image Credit: CANVA

Gold and Silver Rate today: सोने-चांदी की तेजी पर 2 दिसंंबर को जहां ब्रेक लग गया था, वहीं 3 दिसंबर को इनकी कीमतों ने दोबारा यू-टर्न ले लिया है. आज इनमें तेजी देखने को मिल रही है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने की कीमतें 677 रुपये चढ़कर 128,011 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. वहीं चांदी 3300 रुपये से ज्‍यादा महंगी हो गई.

बुधवार, 3 दिसंबर को MCX पर सिल्‍वर के रेट 179,941 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इसमें 3,355 रुपये का इजाफा हुआ. एमसीएक्‍स के अलावा रिटेल में भी कीमतों में इजाफा देखने को मिला. जबकि इंटरनेशनल मार्केट पर नजर डालें तो ये 0.50 फीसदी गिरावट के साथ 4,220 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया.

रिटेल में कहां पहुंची कीमत?

कैरेटलेन के मुताबिक 3 दिसंबर को 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 12314 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई. वहीं बुलियन वेबसाइट के मुताबिक रिटेल में सोने की कीमत आज 130,920 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. ये 1150 रुपये महंगा हुआ, वहीं चांदी 2740 रुपये उछलकर 183,940 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.

Source: Bullions

क्‍यों तेज हुआ गोल्‍ड-सिल्‍वर?

जानकारों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से दबाव बढ़ा है. जिसके चलते सोना-चांदी महंगे हो गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में हलकी गिरावट रही. अब निवेशक अमेरिकी आर्थिक डेटा का इंतजार में हैं ताकि इस हफ्ते US फेडरल रिजर्व की ओर से संभावित ब्याज दर कटौती के संकेत मिल सकें.

CME के FedWatch टूल के अनुसार, अमेरिकी दर फ्यूचर्स दिसंबर में दर कटौती की 89% संभावना दिखा रहे हैं, जो वैश्विक बुलियन मार्केट और भारतीय सोने की कीमतों पर दबाव डाल रहा है.