Gold Rate Today: सोने-चांदी की तेजी पर ब्रेक, गोल्ड ₹656 तो चांदी 3300 रुपये से ज्यादा हुई सस्ती, गिरावट की ये है वजह
सोने-चांदी की कीमतों में बनी तेजी पर ब्रेक लग गया है. 16 दिसंबर को इनकी कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. चांदी 3000 रुपये से ज्यादा सस्ती हो गई है. इससे खरीदारों को राहत मिलेगी, लेकिन निवेशकों की चिंता बढ़ सकती है. तो कितने गिरे दाम और क्या है लेटेस्ट रेट, यहां करें चेक.
Gold and Silver price today: पिछले तीन से चार दिनों से सोने-चांदी की कीमतें आसमान छू रही थीं. इनकी कीमतें तेजी से बढ़ रही थीं, लेकिन अचानक इनकी रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. 16 दिसंबर की सुबह गोल्ड और सिल्वर दोनों की कीमतें नीचे आ गईं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गोल्ड फरवरी फ्यूचर्स 0.49% की गिरावट के साथ ₹1,33,474 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, यानी इसमें 656 रुपये की गिरावट देखने को मिली. जबकि सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट्स 1.70% की गिरावट के साथ ₹1,94,527 प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी. यानी चांदी आज 3374 रुपये सस्ती हो गई.
इंटरनेशनल मार्केट में भी मंगलवार को सोने पर दबाव देखने को मिला. आज ये 0.23 फीसदी लुढ़ककर 4,290.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया. वहीं रिटेल में देखें तो कैरेटलेन में आज 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 12711 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई. बुलियन वेबसाइट पर रिटेल में गोल्ड की कीमत आज 133,960 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. 16 दिसंबर को ये 430 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं चांदी 2250 रुपये गिरकर 195,580 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.
क्यों आई गिरावट?
सोमवार सुबह, सोना और चांदी की कीमतें MCX पर गिरावट के साथ ट्रेड कर रही थीं. जानकारों के मुताबिक यह गिरावट मुनाफावसूली, कमजोर स्पॉट डिमांड और नए ट्रिगर्स की कमी के चलते आई है. निवेशक अब US Nonfarm Payrolls रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
उतार-चढ़ाव रहेगा जारी
विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतें उतार-चढ़ाव भरी बनी रहेंगी, क्योंकि वे अमेरिकी मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा के अनुसार अपना रिएक्शन देंगी. इसके अलावा, Bank of England (BoE) और Bank of Japan (BoJ) की पॉलिसी मीटिंग्स भी निवेशकों की नजरों में रहेंगी. ये सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकती हैं.