सोना 1.59 लाख रुपये के पास, फिर भी ज्वैलरी कंपनियों की चमक बरकरार; जानें कैसे टिके हुए हैं कल्याण और टाइटन
MCX पर गोल्ड फ्यूचर करीब 1.55 लाख रुपये तक पहुंच गया है. ऐसे में लोग गहने खरीदने से पहले ज्यादा सोच रहे हैं. कई ग्राहक खरीद टाल रहे हैं या हल्के गहनों की तरफ जा रहे हैं. दूसरी ओर ज्वैलरी कंपनियों के सामने चुनौती है कि वे ग्राहकों को आकर्षित भी रखें और मुनाफा भी बचाएं. इसके बावजूद भारत की बड़ी ज्वैलरी कंपनियां जैसे कल्याण ज्वैलर्स, P N Gadgil, सेनको गोल्ड और टाइटन इस मुश्किल दौर में भी अच्छी बिक्री दर्ज कर रही हैं.
Gold price: सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं और इसका असर हर आम खरीदार की जेब पर साफ दिख रहा है. MCX पर गोल्ड फ्यूचर करीब 1.59 लाख रुपये तक पहुंच गया है. ऐसे में लोग गहने खरीदने से पहले ज्यादा सोच रहे हैं. कई ग्राहक खरीद टाल रहे हैं या हल्के गहनों की तरफ जा रहे हैं.
दूसरी ओर ज्वैलरी कंपनियों के सामने चुनौती है कि वे ग्राहकों को आकर्षित भी रखें और मुनाफा भी बचाएं. इसके बावजूद भारत की बड़ी ज्वैलरी कंपनियां जैसे कल्याण ज्वैलर्स, P N Gadgil, सेनको गोल्ड और टाइटन इस मुश्किल दौर में भी अच्छी बिक्री दर्ज कर रही हैं. शादी और त्योहारों की मांग, भरोसेमंद ब्रांड और नए स्टोर खोलने की रणनीति ने इन्हें संभाले रखा है.
रिकॉर्ड दाम, फिर भी मांग बनी हुई
Q3FY26 में सोने की कीमतें तेजी से बढ़ीं और करीब 1.40 लाख रुपये तक पहुंच गईं. यह पिछली तिमाही से लगभग 20 फीसदी ज्यादा थीं. एक साल में दाम करीब 75 फीसदी बढ़े. इसके बावजूद भारत में ज्वैलरी की मांग कमजोर नहीं पड़ी. शादी और त्योहारों के सीजन ने बिक्री को सहारा दिया. भारत के घरों में करीब 34,600 टन सोना मौजूद है, जिसकी कीमत 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा बताई जाती है. यह भारत की कुल अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा है. दुनिया की कुल सोने की मांग में भारत का हिस्सा करीब 26 फीसदी है.
इन कंपनियों की तरफ झुकाव
महंगे सोने की वजह से ग्राहक अब ज्यादा भरोसेमंद और बड़ी ब्रांडेड दुकानों की तरफ जा रहे हैं. संगठित ज्वैलरी कंपनियों की हिस्सेदारी FY20 में 32 फीसदी थी, जो FY25 में बढ़कर 40 फीसदी हो गई है. छोटी दुकानों का हिस्सा घट रहा है. ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां हल्के वजन के गहने बेच रही हैं. 9 कैरेट, 14 कैरेट और 18 कैरेट सोने के डिजाइन ज्यादा पेश किए जा रहे हैं. हीरे जड़े गहनों की मांग भी बढ़ी है क्योंकि ऊंचे दाम में वे बेहतर ऑप्शन बन रहे हैं.
Senco Gold की जोरदार वापसी
Senco Gold ने Q3FY26 में 51 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की. पिछली तिमाही में उसका प्रदर्शन कमजोर था, लेकिन इस बार मांग तेजी से लौटी. पहले 9 महीनों में कंपनी की बिक्री 31 फीसदी बढ़ी. हीरे वाले गहनों की बिक्री भी 36 फीसदी बढ़ी. कंपनी के स्टोरों की संख्या अब 196 हो गई है.
कल्याण ज्वैलर्स का तेज विस्तार
कल्याण ज्वैलर्स ने Q3FY26 में 42 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की. भारत और विदेश दोनों जगह बिक्री बढ़ी. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Candere की बिक्री 147 फीसदी उछली. कंपनी ने 21 नए स्टोर खोले और अब दुनिया भर में उसके 469 स्टोर हो गए हैं.टाइटन की ज्वैलरी इकाई ने Q3FY26 में करीब 4 फीसदी की बढ़त दिखाई. सोने के सिक्कों और सादे गहनों की बिक्री मजबूत रही. विदेशों में भी कंपनी ने नए स्टोर खोले.
P N Gadgil की शानदार बिक्री
P N Gadgil ज्वैलर्स की आमदनी Q3FY26 में 46 फीसदी बढ़ी. ऑनलाइन बिक्री में 138 फीसदी की छलांग लगी. कंपनी ने धनतेरस पर एक ही दिन में 277 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
यह भी पढ़ें : लगातार 4 दिन बैंक रहेंगे बंद! ठप होंगे कामकाज, हड़ताल पर जा रहे कर्मचारी, इस तारीख को करेंगे हल्लाबोल