अमेरिका से आई एक खबर से हिला अडानी ग्रुप, 14% तक टूटे शेयर, अब कंपनी ने दी ये सफाई

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच अडानी ग्रुप फिर चर्चा में है. 23 जनवरी 2026 को ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से हड़कंप मचा कि अमेरिकी SEC गौतम अडानी और सागर अडानी को कानूनी नोटिस भेजने की कोशिश कर रहा है. इस खबर ने ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली कराई, जिससे 12.5 अरब डॉलर की मार्केट वैल्यू गंवाई गई. लेकिन अगले ही दिन अडानी एंटरप्राइजेज ने इस पर सफाई दी है.

Adani Group Clarification on SEC Allegations Image Credit: Canva/ Money9

Adani Group Clarification on SEC Allegations: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अडानी ग्रुप की कंपनियां फिर चर्चा में हैं. 23 जनवरी 2026 को मीडिया में खबर आई कि अमेरिकी नियामक (SEC) गौतम अडानी और सागर अडानी को कानूनी नोटिस भेजने की कोशिश कर रहा है. इस खबर से ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई. पूरे दिन में ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप करीब 12.5 अरब डॉलर कम हो गया. आज यानी 24 जनवरी को अडानी एंटरप्राइजेज ने स्टॉक एक्सचेंज को स्पष्ट किया कि कंपनी इस मामले में किसी भी कानूनी कार्यवाही का हिस्सा नहीं है और न ही उसके खिलाफ कोई आरोप है. कंपनी ने कहा कि यह पुरानी बात है, जिसकी जानकारी पहले ही नवंबर 2024 में दी जा चुकी है.

क्या है पूरा मामला?

नवंबर 2024 में अमेरिकी सेक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने भारत में बिजली खरीदने के लिए रिश्वत दी. SEC ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ सिविल केस दायर किया है. अमेरिकी कानून के मुताबिक, विदेशी कंपनियां अमेरिकी बाजार से पैसा जुटाते समय गलत जानकारी नहीं दे सकतीं या विदेश में रिश्वत नहीं दे सकतीं. SEC ने कहा कि नोटिस भेजने के लिए भारतीय अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. इसलिए अब वह कोर्ट से इजाजत मांग रहा है कि वैकल्पिक तरीके (जैसे ईमेल या अन्य) से नोटिस भेजा जाए. अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि वह कानूनी रूप से खुद का बचाव करेगा.

शेयरों में भारी गिरावट

23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को इस खबर के चलते अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज बिकवाली हुई. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 14.54% तक गिरे, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 12.12%, अडानी एंटरप्राइजेज 10.65%, अडानी पोर्ट्स 7.48% और अडानी पावर 5.65% नीचे बंद हुए. बाकी ग्रुप कंपनियों में भी 3-5% की गिरावट रही. पूरे दिन में ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप करीब 12.5 अरब डॉलर (लगभग 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) कम हो गया. निवेशकों में चिंता बढ़ी, लेकिन इस स्पष्टीकरण के बाद बाजार में कुछ स्थिरता लौट सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

भारत को मिल सकती है बड़ी राहत, अमेरिका ने दिए 25% टैरिफ हटाने के संकेत, दावोस से आई उम्मीद की खबर

रूस से दूरी! ब्राजील से नजदीकी, BPCL करेगी 780 मिलियन डॉलर की बड़ी डील, 12 मिलियन बैरल खरीदेगी तेल

Gold-Silver Rate Today 24 Jan 2026: सातवें आसामान पर सोने-चांदी के भाव, हफ्ते भर में गोल्‍ड ₹13000 तो सिल्‍वर ₹25000 हुई महंगी

फिर मुसीबत में घिरे अनिल अंबानी, सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेज दिया अल्‍टीमेटम, बैंकिंग फ्रॉड से जुड़ा है मामला

भारत-EU डील से देखते रह जाएंगे ट्रंप, अमेरिका से शिफ्ट हो जाएगा $11 अरब का एक्सपोर्ट; भारतीयों को सीधा फायदा

लगातार 4 दिन बैंक रहेंगे बंद! ठप होंगे कामकाज, हड़ताल पर जा रहे कर्मचा‍री, इस तारीख को करेंगे हल्‍लाबोल