FMCG सेक्टर में भारी करेक्शन! 52-वीक हाई से 41% तक टूट चुके ये 4 दिग्गज स्टॉक्स, जानिए कहां फंसा दांव
भारत का FMCG सेक्टर लंबी अवधि में तेज ग्रोथ की क्षमता रखता है, लेकिन हाल के महीनों में कई बड़े FMCG स्टॉक्स अपने 52-वीक हाई से 20 से 41 फीसदी तक टूट चुके हैं. AWL एग्री बिजनेस, ITC, टेस्टी बाइट और ज्योति लैब्स जैसी कंपनियों के कमजोर शेयर प्रदर्शन के पीछे टैक्स बदलाव, मांग में सुस्ती और मार्जिन प्रेशर जैसे कारण सामने आए हैं. जानें किसका क्या है हाल.
FMCG Falling Stock: भारत का FMCG (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है. रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स जैसे खाने-पीने का सामान, साबुन, तेल, पर्सनल केयर आइटम की लगातार मांग और समय-समय पर कीमतों में बढ़ोतरी के चलते यह सेक्टर स्थिर गति से आगे बढ़ता रहा है. यह सेक्टर न केवल उपभोक्ता मांग को पूरा करता है, बल्कि करीब 30 लाख लोगों को रोजगार भी देता है और देश के कुल फैक्ट्री रोजगार का लगभग 5 फीसदी हिस्सा इसी से आता है. FMCG के आकार के लिहाज से ये देश का चौथा सबसे बड़ा सेक्टर है.
साल 2024 में FMCG इंडस्ट्री का कुल रेवेन्यू लगभग 20.7 लाख करोड़ रुपये (करीब $245 बिलियन) रहा और आने वाले वर्षों में इसके तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. अनुमान है कि 2027 तक यह मार्केट लगभग $616 बिलियन तक पहुंच सकता है. हालांकि, लंबी अवधि में सेक्टर की ग्रोथ मजबूत दिखती है, लेकिन शेयर बाजार में FMCG के सभी स्टॉक्स का प्रदर्शन एक-सा नहीं रहा. कई बड़े FMCG शेयर अपने 52-वीक हाई से 20 से 41 फीसदी तक टूट चुके हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ FMCG स्टॉक्स के बारे में.
AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड
AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड का मार्केट कैप 27,195.7 करोड़ रुपये है. शुक्रवार, 23 जनवरी को BSE पर इसका शेयर 209.25 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें करीब 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. पिछले एक साल में यह स्टॉक 20 फीसदी से ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दे चुका है, जबकि बीते एक महीने में इसमें लगभग 12 फीसदी की गिरावट आई है. यह शेयर अपने 52-वीक हाई 291.25 रुपये (21 अप्रैल 2025) से करीब 28 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
कंपनी का बिजनेस
AWL एग्री बिजनेस मुख्य रूप से एडिबल ऑयल और फूड FMCG सेगमेंट में काम करती है. इसके अलावा कंपनी इंडस्ट्रियल एसेंशियल्स जैसे कैस्टर डेरिवेटिव्स, ओलियो डेरिवेटिव्स और डी-ऑयल्ड केक जैसे प्रोडक्ट्स में भी मौजूद है. कंपनी अपने पैकेज्ड प्रोडक्ट्स Fortune, King’s, Raag, Alpha, Bullet, Fryola, Jubilee, Aadhar, Kohinoor, Charminar और Trophy जैसे मशहूर ब्रांड्स के तहत बेचती है.
वित्तीय प्रदर्शन
Q2 FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 245 करोड़ रुपये रहा. यह तिमाही आधार पर लगभग 3 फीसदी बढ़ा, लेकिन सालाना आधार पर इसमें 21 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 17,605 करोड़ रुपये रहा, जो QoQ आधार पर 3 फीसदी और YoY आधार पर 22 फीसदी बढ़ा. इस दौरान कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ लो-सिंगल डिजिट रही. एडिबल ऑयल और फूड FMCG सेगमेंट में सुधार दिखा, लेकिन कैस्टर और डी-ऑयल्ड केक की कमजोर मांग के चलते कुल वॉल्यूम पर दबाव बना रहा. त्योहारी सीजन में भी मांग उम्मीद से कम रही क्योंकि ट्रेड पार्टनर्स ने इन्वेंट्री कम रखी. हालांकि, हाल के क्वार्टरों में फूड और FMCG बिजनेस में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिला है, खासकर राइस बिजनेस की रिकवरी के चलते.
ITC लिमिटेड
ITC लिमिटेड का मार्केट कैप 4.05 लाख करोड़ रुपये है. शुक्रवार, 23 जनवरी को इसका शेयर 323.45 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई. ITC एक डाइवर्सिफाइड ग्रुप है, जिसका कारोबार FMCG (सिगरेट, फूड, पर्सनल केयर), पेपर और पैकेजिंग, एग्री बिजनेस जैसे कई सेक्टर्स में फैला हुआ है. मजबूत FMCG मौजूदगी के कारण यह NSE FMCG इंडेक्स का हिस्सा है.
पिछले एक साल में ITC का शेयर करीब 26 फीसदी टूटा है और पिछले एक महीने में इसमें लगभग 21 फीसदी की गिरावट आई है. यह अपने 52-वीक हाई 471.3 रुपये (1 फरवरी 2025) से लगभग 31 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
वित्तीय स्थिति
Q2 FY26 में ITC का नेट प्रॉफिट 5,187 करोड़ रुपये रहा. इसमें तिमाही आधार पर 3 फीसदी की हल्की गिरावट, लेकिन सालाना आधार पर 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं, रेवेन्यू 19,502 करोड़ रुपये रहा, जो QoQ आधार पर 9 फीसदी और YoY आधार पर 2 फीसदी घटा.
टैक्स बढ़ोतरी का असर
जनवरी 2026 में ITC तब सुर्खियों में आई जब सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने की घोषणा की. सरकार ने GST को 28 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया और साथ ही 2,050 रुपये से 8,500 रुपये प्रति 1,000 सिगरेट स्टिक तक की एक्साइज ड्यूटी भी लागू की. इन बदलावों का असर आने वाले समय में सिगरेट की बिक्री और मार्जिन पर पड़ सकता है.
ITC के Q3 FY26 नतीजे 29 जनवरी 2026 को आने हैं, जिन पर निवेशकों की खास नजर रहेगी.
Tasty Bite Eatables Ltd
टेस्टी बाइट ईटेबल्स का मार्केट कैप 1,804 करोड़ रुपये है. शुक्रवार, 23 जनवरी को इसका शेयर 7,032.25 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें करीब 1 फीसदी की गिरावट आई. कंपनी रेडी-टू-ईट और प्रिपेयर्ड फूड प्रोडक्ट्स के बिजनेस में है. पिछले एक साल में यह शेयर 30 फीसदी गिर चुका है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें 12 फीसदी की गिरावट आई है. यह अपने 52-वीक हाई 11,888 रुपये (7 अगस्त 2025) से करीब 41 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
कमजोर नतीजे
Q2 FY26 में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा. नेट प्रॉफिट घटकर सिर्फ 3.62 करोड़ रुपये रह गया, जो QoQ आधार पर 56 फीसदी और YoY आधार पर 64 फीसदी की गिरावट है. रेवेन्यू 132.87 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से थोड़ा बेहतर था, लेकिन सालाना आधार पर 15 फीसदी से ज्यादा गिरा.
Jyothy Labs
ज्योति लैब्स का मार्केट कैप 9,158.3 करोड़ रुपये है. शुक्रवार, 23 जनवरी को इसका शेयर 249.4 रुपये पर लगभग स्थिर बंद हुआ. कंपनी के प्रमुख ब्रांड Ujala के अलावा यह फैब्रिक केयर, डिशवॉश, कीटनाशक और पर्सनल केयर सेगमेंट में मजबूत मौजूदगी रखती है. पिछले एक साल में यह शेयर 33 फीसदी गिरा है और पिछले एक महीने में करीब 10.20 फीसदी टूट चुका है. यह अपने 52-वीक हाई 422.6 रुपये (5 फरवरी 2025) से लगभग 41 फीसदी नीचे है.
वित्तीय प्रदर्शन
Q2 FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 88 करोड़ रुपये रहा, जो QoQ आधार पर 9 फीसदी और YoY आधार पर 16 फीसदी घटा. रेवेन्यू 736 करोड़ रुपये रहा, जिसमें तिमाही आधार पर हल्की गिरावट और सालाना आधार पर मामूली बढ़त देखने को मिली. सितंबर 2025 में सरकार द्वारा GST दरों में बदलाव के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स ने अपनी रणनीति बदली, जिससे कुछ समय के लिए बिक्री पर असर पड़ा और ग्रोथ लगभग स्थिर रही.
ये भी पढ़ें- इन छोटी कंपनियों पर लट्टू हुए FIIs और DIIs, धड़ाधड़ बढ़ा रहे हिस्सेदारी, ये फैक्टर्स खींच रहें ध्यान
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
1 फरवरी: क्या बजट वीक में दबाव में रहेगा निफ्टी? जानें इतिहास और टेक्निकल ट्रेंड किस तरफ कर रहे इशारा
इन छोटी कंपनियों पर लट्टू हुए FIIs और DIIs, धड़ाधड़ बढ़ा रहे हिस्सेदारी, ये फैक्टर्स खींच रहें ध्यान
87% सस्ता मिल रहा ये शेयर, ₹345 से ₹45 तक लुढका, मार्केट कैप से 10 गुना ज्यादा है ऑर्डर बुक
