दिल्ली में भी एक लाख के पार पहुंचा सोना, अब 10 ग्राम गोल्ड के लिए इतना करना होगा खर्च, जानें- नया रेट

Gold Price Today: ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते गोल्ड की सुरक्षित निवेश की डिमांड बढ़ी है. विदेशी बाजारों में स्पॉट गोल्ड 75.55 डॉलर या 2.2 फीसदी बढ़कर 3,499.92 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. जानिए आज रेट कितना बढ़ा है.

सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट. Image Credit: Getty image

Gold Price Today: अक्षय तृतीया और शादियों के सीजन में डिमांड बढ़ने की उम्मीद में राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों ने जोरदार छलांग लगाई है. आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की खरीदारी के बीच मंगलवार को दिल्ली में सोने की कीमत 1,800 रुपये बढ़कर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गई. ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते गोल्ड की सुरक्षित निवेश की डिमांड बढ़ी है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड 1,800 रुपये बढ़कर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

29 फीसदी की आई तेजी

99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना भी मंगलवार को स्थानीय बाजारों में 2,800 रुपये बढ़कर 1,02,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. पिछले सत्र में यह 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोना खरीदने के लिए सबसे शुभ दिन माने जाने वाले अक्षय तृतीया का त्योहार 30 अप्रैल को है और शादियों का सीजन मई के आखिर तक जारी रहेगा. दिसंबर 2024 से अब तक सोने में 22,650 रुपये प्रति 10 ग्राम या करीब 29 फीसदी की तेजी आई है.

क्यों बढ़ा गोल्ड का भाव?

कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेड चेयरमैन पॉवेल के बीच तनाव के बाद यूएस डॉलर में कमजोरी और यूएस-चीन ट्रेड वॉर के चलते पनपी निश्चितताएं भी सोने की कीमतों को बढ़ाने के पीछे एक अहम फैक्टर है. शाह ने कहा कि सोने की कीमत ऊपर की ओर बढ़ रही है, यूएस डॉलर में गिरावट से अन्य मुद्राओं में सोना सस्ती हो जाएगी, जिससे मांग-कीमत की गतिशीलता संतुलित रहेगी. घरेलू बाजारों में यह देखा गया है कि अक्षय तृतीया जैसे त्यौहारी सीजन के आसपास सोने की कीमत में मामूली तेजी आती है, जो डिमांड में बढ़ोतरी को दर्शाती है.

नहीं कम होगी खरीदारी

उन्होंने कहा कि इस तरह के शुभ अवसरों पर सोने में निवेश से जुड़ी भावनात्मक और सांस्कृतिक मूल्य मांग को बनाए रखेंगे, भले ही कीमत का रुझान कुछ भी हो. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फ्यूचर कारोबार में, कीमती धातु का सबसे अधिक कारोबार वाला जून कॉन्ट्रैक्ट 2,079 रुपये या 2.14 फीसदी बढ़कर 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. बाद में, यह रिकॉर्ड स्तर से फिसला और 21,899 लॉट के साथ 1,171 रुपये या 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

MCX पर सोना

सोने का अगस्त का कॉन्ट्रैक्ट एमसीएक्स पर 2,048 रुपये या 2.1 फीसदी बढ़कर 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया. इसके अलावा, सोने का अक्तूबर कॉन्ट्रैक्ट 2,016 रुपये या 2.05 फीसदी बढ़कर 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. कमोडिटी एक्सचेंज पर 1,00,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

विदेशी बाजार में गोल्ड का भाव

विदेशी बाजारों में स्पॉट गोल्ड 75.55 डॉलर या 2.2 फीसदी बढ़कर 3,499.92 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. बाद में, गोल्ड ने लाभ कम करते हुए 42.56 डॉलर या 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 3,466.93 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया. साथ ही, कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर 83.76 डॉलर या 2.44 फीसदी बढ़कर पहली बार 3,500 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया.

डॉलर में लगातार कमजोरी, ट्रम्प-पॉवेल गतिरोध और नए टैरिफ से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों को लेकर निवेशकों की चिंता के कारण कॉमेक्स गोल्ड ने पहली बार 3,500 अमेरिकी डॉलर के पार अपनी बढ़त बनाई.

लखनऊ-पटना में रेट

लखनऊ और पटना में भी सोने की कीमतें एक लाख रुपये के पार निकल गई हैं. मंगलवार को लखनऊ में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम गोल्ड का भाव 1 लाख 3 हजार रुपये था. वहीं, पटना में भाव एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

यह भी पढ़ें: मिलावटी पेट्रोल-डीजल खराब कर देंगे आपकी कार का इंजन, ऐसे करें शुद्धता की जांच