Gold Rate today: दिवाली से पहले तमतमाया सोना, एक दिन में ₹1400 से ज्‍यादा हुआ महंगा, चांदी भी 147000 रुपये के पार

सोने-चांदी की कीमतों में 6 अक्‍टूबर को जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. MCX पर सोना 1400 रुपये से ज्‍यादा उछल गया, वहीं चांदी भी 1900 रुपये से ज्‍यादा चढ़ गई. तो किस वजह से गोल्‍ड-सिल्‍वर में आई तेजी और कितने रुपये में मिल रहा 24 कैरेट सोना, जानिए पूरी डिटेल.

सोने-चांदी के कितने पहुंचे भाव Image Credit: money9

Gold and Silver rate today: दिवाली और धनतेरस का त्‍योहार जल्‍द ही दस्‍तक देने को तैयार है. मांग बढ़ने की वजह से कीमती धातुओं के रेट में इजाफा होने की उम्‍मीद है, लेकिन त्‍योहारी सीजन से पहले ही सोना तमतमाने लगा है. 6 अक्‍टूबर यानी सोमवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर सोना एक दिन में 1400 रुपये से ज्‍यादा महंगा हो गया. जिससे सोने की कीमत उछलकर 119,522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई.

MCX पर आज चांदी के भी तेवर चढ़े हुए नजर आए. चांदी की कीमत 1931 रुपये बढ़कर 147,675 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इंटरनेशनल मार्केट में भी आज सोने में तेजी का रुख रहा. स्‍पॉट गोल्‍ड 1.17 फीसदी उछलकर 3,929.22 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया. सोमवार को सोने की कीमतें पहली बार 3,900 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गईं, जो निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश की भारी मांग को दर्शाता है.

क्‍यों आई सोने-चांदी में तेजी?

जापानी येन में तेज गिरावट, अमेरिकी सरकार के फैसले और फेडरल रिजर्व की अतिरिक्त ब्याज दर कटौती की बढ़ती उम्मीदों ने इस सोने को और मजबूती दी है. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और ट्रेजरी यील्ड्स में गिरावट ने सोने को आकर्षक बनाया है. निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में पैसा लगा रहे हैं. जानकारों के मुताबिक यूएस गवर्नमेंट के शटडाउन ने आर्थिक डेटा को प्रभावित किया, जिससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई है, जिससे सोने की मांग बढ़ी है. वहीं, फेड की ओर से अक्टूबर में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की 99% संभावना ने भी बुलियन को सपोर्ट दिया है.

रिटेल में क्‍या है हाल?

तनिष्‍क की वेबसाइट पर 6 अक्‍टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 119840 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 5 अक्‍टूबर को भी इतनी कीमत थी, यानी रिटेल लेवल पर आज सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 22 कैरेट सोना भी तनिष्‍क की वेबसाइट पर 109850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था, इसकी कीमत में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.

शहरवार देखें सोने के भाव

शहर22 कैरेट24 कैरेट
बेंगलुरु₹ 1,09,455.00₹ 1,19,405.00
चेन्नई₹ 1,09,511.00₹ 1,19,471.00
दिल्ली₹ 1,09,613.00₹ 1,19,563.00
कोलकाता₹ 1,09,465.00₹ 1,19,415.00
मुंबई₹ 1,09,467.00₹ 1,19,417.00
पुणे₹ 1,09,473.00₹ 1,19,423.00

Latest Stories

2 करोड़ पैसेंजर क्षमता, कमल के फूल जैसा डिजाइन, जानें नवी मुंबई एयरपोर्ट की खासियतें

सर्विस सेक्टर में दिखी सुस्ती, 15 साल के हाई से गिरकर 60.9 पर पहुंचा, फिर भी अर्थव्यवस्था की रफ्तार बरकरार

समय रैना, कैरीमिनाटी नहीं ये हैं सबसे अमीर YouTuber, ₹665 करोड़ नेट वर्थ के साथ मारी बाजी; कई क्रिएटर्स रह गए पीछे

दिवाली-छठ में महंगी हवाई टिकटों से मिलेगी राहत, DGCA ने दिया निर्देश; 1700 नई उड़ानें जोड़ेंगी एयरलाइंस

गुरुग्राम जितनी सस्ती शराब जल्द मिल सकती है दिल्ली में भी, प्रीमियम ब्रांड्स होंगे हर दुकान पर; जानें सरकार का प्लान

‘5 करोड़ के 2 घर, AI स्टार्टअप में इन्वेस्टर, महीने की कमाई 2-3 लाख’, इस ऑटो ड्राइवर की कहानी से हैरानी में इंटरनेट यूजर