नवरात्रि से पहले सोने ने पकड़ ली रफ्तार! 24 कैरेट गोल्ड हुआ महंगा, खरीददारों की बढ़ी चिंता
त्योहारों से पहले सोने के दामों में अचानक तेजी आ गई है. लगातार दूसरे दिन कीमतों में हुई बढ़ोतरी से खरीदार परेशान हैं. नवरात्रि के समय जब हर घर में खरीदारी बढ़ती है, ऐसे में सोने का महंगा होना जेब पर बोझ डाल सकता है. जानें क्या है ताजा हालात.
नवरात्रि से पहले सोने के दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. त्योहारों के सीजन की आहट के बीच गोल्ड मार्केट में शनिवार 20 सितंबर 2025 को भी भावों में भारी उछाल आया है. लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी ने खरीदारों को सोचने पर मजबूर कर दिया है क्योंकि सोने की कीमतें एक लाख रुपये के पार बनी हुई हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में मांग और बढ़ सकती है, ऐसे में दामों में और तेजी देखने को मिल सकती है.
आज क्या है सोने की कीमत?
आज के रेट की बात करें तो 18 कैरेट का सोना प्रति ग्राम 61 रुपये चढ़कर 8411 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि शुक्रवार को यह 8350 रुपये था. इसी तरह 10 ग्राम का भाव 83500 रुपये से बढ़कर 84110 रुपये हो गया है. वहीं 100 ग्राम सोने का भाव अब 8.41 लाख रुपये से ऊपर पहुंच गया है.
22 कैरेट गोल्ड की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है. आज इसका रेट प्रति ग्राम 10280 रुपये है, जो कि कल की तुलना में 75 रुपये ज्यादा है. 10 ग्राम सोना अब 1,02,800 रुपये में मिल रहा है, जबकि शुक्रवार को इसका दाम 1,02,050 रुपये था. 100 ग्राम के लिए ग्राहकों को अब 10.28 लाख रुपये चुकाने होंगे.
क्या है 24 कैरेट सोने का भाव?
सबसे ज्यादा उछाल 24 कैरेट सोने में देखने को मिला है. आज इसका रेट प्रति ग्राम 11215 रुपये है, जो कि कल के मुकाबले 82 रुपये अधिक है. 10 ग्राम सोना अब 1,12,150 रुपये में उपलब्ध है, जबकि शुक्रवार को यह 1,11,330 रुपये था. वहीं 100 ग्राम सोने का दाम 11.21 लाख रुपये से ऊपर चला गया है.
यह भी पढ़ें: ROE और ROCE में काफी आगे है अडानी ग्रुप के ये 3 स्टॉक्स, 5 साल में दिया 1795% तक का रिटर्न; चेक करें फंडामेंटल
त्योहारी सीजन के नजदीक आने से खरीदारी की रफ्तार तेज होती है, लेकिन बढ़ते दाम उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ डाल सकते हैं. खासकर नवरात्रि और उसके बाद दीवाली जैसे बड़े त्योहारों पर सोने की मांग बढ़ती है. बाजार जानकारों के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के चलते सोने की कीमतों में यह उछाल देखने को मिल रहा है. अगर यही रफ्तार बनी रही तो आने वाले दिनों में सोना खरीदना और महंगा हो सकता है.