Gold Rate Today: सोने की कीमतों ने फिर बनाया रिकॉर्ड, दाम पहुंचे 86000 के करीब, चांदी लुढ़की

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में तेजी है, सोने के दामों ने फिर से नया रिकॉर्ड बना लिया है, सोने का दाम अब 86 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है. हालांकि चांदी की कीमतों में तेजी पर ब्रेक लगा है, चांदी के दामों गिरावट दर्ज हो गई है.

सोने की कीमतें 86 हजार के करीब Image Credit: Freepik

Gold Price Today: सोने की कीमतों में जारी लगातार बढ़ोतरी के बीच एक बार फिर सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सोने की कीमतें लगातार पांचवें दिन बढ़ीं हैं और मंगलवार, 4 फरवरी को यह 500 रुपये चढ़कर 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं है. यह बढ़ोतरी ज्वैलर्स और रिटेलर्स की मजबूत मांग के कारण हुई है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार के सत्र में सोने की कीमत 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

इस साल की शुरुआत से अब तक सोना 6,410 रुपये यानी 8.07% बढ़ चुका है. 1 जनवरी 2024 को सोने की कीमत 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. 99.5% शुद्धता वाला सोना भी लगातार पांचवें दिन बढ़ा और 500 रुपये की तेजी के साथ 85,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

हालांकि, चांदी की कीमतें पांच दिन की तेजी के बाद गिर गई हैं और 500 रुपये घटकर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं. सोमवार को चांदी की कीमत 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

फ्यूचर मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

फ्यूचर ट्रेडिंग में, MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 208 रुपये या 0.25% गिरकर 83,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.

LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी के अनुसार, “सोने की सकारात्मक तेजी में हल्की रुकावट आई है, क्योंकि MCX पर सोना 83,000 रुपये के आसपास मामूली 200 रुपये की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. यह कमजोरी अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के बीच टैरिफ को लेकर बढ़ती बातचीत के कारण आई है.”

चांदी के वायदा सौदों में भी गिरावट देखी गई है. MCX पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी 35 रुपये घटकर 94,222 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें घटी

अमेरिकी बाजार Comex में भी सोने की कीमत में गिरावट देखी गई है. Comex पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 17 डॉलर प्रति औंस (0.60%) घटकर 2,840.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. सोमवार को सोना 2,872 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

चांदी की कीमत भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटी है, Comex पर चांदी वायदा 0.71% गिरकर 32.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है.

सोने की ऊंची कीमतों के पीछे क्या कारण हैं?

अबंस होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चिंतन मेहता के अनुसार, “सोमवार को सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, क्योंकि ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के रूप में सोने में निवेश बढ़ा दिया.”