शनिवार को फिर महंगा हुआ सोना, चेन, अंगूठी या सिक्के खरीदने से पहले जानें क्या है गोल्ड के ताजा रेट

भारत में सोने की कीमतें लगातार बदल रही हैं और निवेशकों की नजरें हर दिन के रेट पर टिकी रहती हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार की हलचलें इसकी कीमत को प्रभावित करती हैं. आज फिर सोने के भाव में हलचल दर्ज की गई है, जानिए क्या असर पड़ा आपके शहर के रेट पर.

सोने की कीमतों में तेजी Image Credit: Getty image

Gold Rate today in India: भारत में सोना सिर्फ गहनों के लिए ही नहीं, बल्कि निवेश और सुरक्षा का भी अहम जरिया माना जाता है. बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार चढ़ाव देखने को मिल है. 12 सितंबर को जहां मामूली गिरावट दर्ज हुई थी, वहीं 13 सितंबर को एक बार फिर सोना महंगा हो गया है. जानें शहर दर शहर क्या है सोने की कीमत.

आज का सोने का रेट

13 सितंबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 76 रुपये प्रति ग्राम बढ़कर 11,171 रुपये पर पहुंच गई है. 12 सितंबर को 24 कैरेट सोने का दाम 11,095 रुपये प्रति एक ग्राम था. इसके अलावा 22 कैरेट सोना 10,201 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 8,347 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है. कल की तुलना में सोने के भाव में मामूली तेजी आई है.

शुक्रवार को MCX पर 10 ग्राम के लिए 24 कैरेट सोने की कीमत 108981 रुपये पर बंद हुई.

शहरों में सोने के दाम

देश की अलग-अलग मंडियों में भी सोने की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. चेन्नई, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता समेत अन्य शहरों में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,11,290 रुपये दर्ज की गई है, जबकि कल यह 1,11,280 रुपये थी.

शहर24 कैरेट सोना (प्रति ग्राम)22 कैरेट सोना (प्रति ग्राम)18 कैरेट सोना (प्रति ग्राम)
दिल्ली₹11,144₹10,216₹8,362
मुंबई₹11,129₹10,201₹8,347
कोलकाता₹11,129₹10,201₹8,347
चेन्नई₹11,172₹10,241₹8,476
बेंगलुरु₹11,129₹10,201₹8,347

यह भी पढ़ें: SEBI चेयरमैन ने किया बड़ा ऐलान, 2026 में आएगा NSE का IPO, NOC की प्रक्रिया शुरू, जानें कहां है इश्यू

क्यों बदलती रहती हैं कीमतें

सोने की दरें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार की परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं. भू-राजनीतिक तनाव, वैश्विक अनिश्चितता और घरेलू मांग में उतार-चढ़ाव इसकी कीमत को प्रभावित करते हैं. यही वजह है कि निवेशक इसे सुरक्षित विकल्प मानकर खरीदारी करते हैं.