सोना 80,460 पर चांदी 99,100, जानें आपके शहर में क्या है गोल्ड का भाव?

Gold Rate Today: धनतेरस पर रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचा सोना और चांदी आज थोड़ा नीचे कारोबार कर रहा है. यहां चेक करें आज क्या है दिल्ली, मुबंई, कोलकाता में सोने और चांदी का भाव?

सोना 80,460 पर चांदी 99,100, जानें आपके शहर में क्या है गोल्ड का भाव? Image Credit: freepik

भारत में सोने और चांदी की कीमतें धनतेरस पर रिकॉर्ड हाई स्तर के करीब पहुंची, दिवाली तक इसकी कीमतों में अभी और उछाल देखने को मिल सकता है. दिवाली के त्योहार के साथ, सोने की मांग को लेकर भी उत्साह बने रहने की संभावना है. आज क्या है सोने चांदी का भाव, यहां चेक करें.

अभी 24 कैरेट सोना की कीमत 80,460 प्रति 10 ग्राम रुपये पर है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 73,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. सबसे महंगा 100 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 8,04,600 रुपये है, जबकि सबसे सस्ते 1 ग्राम 18 कैरेट सोने का भाव 6,035 रुपये है.

आपके शहरों में क्या है सोने का भाव?

वहीं आज ज्यादातर शहरों में 22 कैरेट का सोना 73,760 रुपये और 24 कैरेट का 80,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 80,610 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोने का भाव 73,910 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव 80,460 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोने का भाव 73,760 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

मुंबई में भी 24 कैरेट सोने का भाव 80,460 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोने का भाव 73,760 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

बेंगलुरु और चेन्नई में भी इसी भाव पर 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव ट्रेड कर रहा है.

क्या हैं चांदी की कीमतें

आज चांदी की कीमत 99,100 रुपये प्रति किलोग्राम है. भारत में चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के आधार पर तय होती है, जो ऊपर-नीचे होती रहती है.

ज्यादातर शहरों में 1 किलोग्राम चांदी 99,100 रुपये में मिल रही है. चेन्नई, हैदराबाद और केरल जैसे शहरों में चांदी की कीमत 1,10,000 रुपये के करीब पहुंच रही है.

दिल्ली में 1 किलो चांदी का भाव 99,100 रुपये पर है, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु में भी चांदी का यही भाव है. केवल चेन्नई में चांदी 1,081,00 रुपये प्रति किलो है.

MCX पर सोना और चांदी

29 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद MCX पर दिसंबर 2024 के लिए गोल्ड फ्यूचर्स 79,268 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो 79,281 रुपये के अब तक के रिकॉर्ड स्तर को छू चुका है.

दूसरी ओर, दिसंबर 2024 के लिए चांदी भी 99,332 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. बाजार बंद होने पर MCX चांदी 98,763 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी रही. स्पॉट गोल्ड ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए $2,779.81 प्रति औंस का स्तर छुआ.