सोना हुआ औंधे मुंह! कीमत में 2210 रुपये की बड़ी गिरावट, इरान-इजरायल युद्ध से चमक फीकी पड़ी

सोना-चांदी सिर्फ गहनों की नहीं, अब निवेश की भी दुनिया में चर्चा का विषय हैं. बाजार में इन धातुओं की कीमतें कुछ दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव का सामना कर रही हैं. ऐसे में अगर आप खरीदारी की सोच रहे हैं, तो पहले ये रिपोर्ट पढ़ना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

सोने में आई बड़ी गिरावट Image Credit: Money9live

Gold Rate 21 June: इजराइल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर सख्त रुख के चलते सोने की घरेलू वायदा कीमतों में गिरावट देखी गई है. जो सोने के खरीदारों के लिए एक राहत की बात रही. हालांकि बीते महीनों में सोने ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. जून 2025 में अब तक सोने में 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. अगर इस महीने भी सोना हरे निशान पर बंद हुआ तो यह लगातार छह महीने के ग्रोथ पे रहेगा .ऐसी ग्रोथ पिछले 75 सालों में केवल 13 बार देखने को मिली है.

20 साल में 1200 फीसदी उछाल

2005 में 7,638 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर जून 2025 तक सोने की कीमत 1,00,000 रुपये के पार चली गई है, यानी करीब 1,200 फीसदी की बढ़त. इस दौरान चांदी भी पीछे नहीं रहा. पिछले 20 सालों में इसकी कीमतों में 668 फीसदी की छलांग लग चुकी है, और बीते तीन हफ्तों से यह 1 लाख रुपये प्रति किलो से ऊपर बनी हुई है.

आज के दाम: गिरावट के बावजूद मार्जिन हाई

21 जून को MCX वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, सोना 99,109 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर ट्रेड किया, जबकि चांदी 1,06,224 रुपये/किलो पर रही. इंडियन बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट 91,025 रुपये/10 ग्राम पर है. शुक्रवार यानी 20 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,510 रुपये प्रति 10 ग्राम थी यानी सोने की कीमत में 2210 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. वहीं चांदी (999 फाइन) 1,06,770 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई.

विशेषज्ञों का मानना है कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता और बाजार में अस्थिरता के बीच सोना और चांदी ‘सेफ हेवन’ बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: HDB Financial IPO: शुरुआती निवेशकों की उम्मीदों पर फिरा पानी, 1350 रुपये का शेयर अब 700 में बिकेगा

प्रमुख शहरों में सोने और चांदी के भाव

शहरसोना बुलियन (₹/10 ग्राम)MCX सोना (₹/10 ग्राम)चांदी बुलियन (₹/किलो)MCX चांदी 999 (₹/किलो)
दिल्ली₹98,950₹99,109₹1,06,390₹1,06,275
मुंबई₹99,120₹99,109₹1,06,570₹1,06,275
कोलकाता₹98,990₹99,109₹1,06,430₹1,06,275
हैदराबाद₹99,280₹99,109₹1,06,740₹1,06,275
बेंगलुरु₹99,200₹99,109₹1,06,660₹1,06,275
चेन्नई₹99,410₹99,109₹1,06,880₹1,06,275
नोट: उपभोक्ताओं को यह ध्यान रखना चाहिए कि रिटेल ज्वेलर्स इन रेट्स के ऊपर मेकिंग चार्ज, टैक्स और GST जोड़ते हैं. इससे फाइनल कीमत बढ़ सकती है.

Latest Stories

नए साल में मनोरंजन पर पड़ेगी महंगाई की मार! 10% तक बढ़ सकती है इस चीज की कीमत; जानें वजह

IRCTC का फेक ID पर सर्जिकल स्ट्राइक! रोजाना बनते थे 1 लाख फर्जी अकाउंट, अब घटकर रह गए केवल इतने

आठवां वेतन आयोग लागू करने से पहले रेलवे का कटौती प्लान, 30000 करोड़ का प्रेशर, जानें कहां-कहां घटेगा खर्च

हफ्ते भर में सोना 5300 रुपये चढ़ा, चांदी ने 16000 रुपये की मारी लंबी छलांग; ये कारण बने ट्रिगर, जानें ताजा दाम

बाहर से फिट, भीतर से खतरा… AIIMS रिपोर्ट में खुलासा, 45 साल से कम उम्र में अचानक मौतों की वजह दिल की बीमारी

चांदी 118% तो सोने में आई 63% की दमदार रैली, 2025 में कमोडिटी बाजार बना कमाई का जरिया; जानें दूसरे मेटल्स का हाल