Gold Rate: सोना हुआ सस्ता, एक लाख से नीचे आया भाव, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद भी गुरुवार को सोने के दाम में कमी आई है. प्रति 10 ग्राम सोने का भाव अब फिर से 1 लाख रुपये से नीचे आ गया है. जानते हैं एक्सपर्ट के मुताबिक क्यों आई दाम में कमी?

सोने की कीमतों में गिरावट. Image Credit: Getty image

Gold Price में गुरुवार को बड़ी गिरावट आई है, जिसके चलते सोने का भाव फिर से 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के अहम स्तर से नीचे आ गया है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 8 मई को सोने के भाव में 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. सोने के भाव में आई इस गिरावट के चलते अब दिल्ली में 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है.

क्यों आई दाम में गिरावट

सराफा एसोसिएशन का कहना है कि गुरुवार 8 मई को शेयर बाजार में गिरावट और भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बाद भी सोने के भाव में कमी आई, क्योंकि सोने की वैश्विक मांग में कमजोरी आई है. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में 99.9 प्योरिटी वाले सोने का भाव 1,00,750 रुपये प्रित 10 ग्राम रहा. इससे पहले सोने के भाव में लगातार चार दिन तक तेजी का रुख रहा था. बहरहाल, गुरुवार को आई गिरावट के बाद 99.5 फीसद प्योरिटी वाले सोने का भाव 1,550 रुपये टूटकर 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि, बुधवार को इसका भाव 1,00,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि कई वैश्विक और घरेलू ट्रिगर्स के एक साथ काम करने की वजह से सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव रहा. त्रिवेदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से गुरुवार को ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते की घोषणा के बाद सोने में भारी गिरावट आई है.

चांदी में भी आई नरमी

सराफा एसोसिएशन ने बताया कि गुरुवार को सोने के साथ ही चांदी के दाम में भी नरमी आई है. 8 मई को दिल्ली में चांदी का भाव 740 रुपये टूटकर 98,200 रुपये प्रति किलो रहा. जबकि, इससे पहले बुधवार को 98,940 रुपये प्रति किलो रहा था.