Gold Rate Today: सर्वाेच्च शिखर पर सोने का भाव, 1,000 रुपये महंगी हुई चांदी

बाजार में जारी उतार-चढ़ाव और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ जारी टैरिफ वॉर के बीच सोने चांदी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 20 जनवरी को अमेरिका में ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से गोल्ड कई बार रिकॉर्ड लेवल पार कर चुका है. गुरुवार को एक बार फिर सोने का भाव सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गया है.

सोने के भाव में लगातार तेजी जारी Image Credit: Money9live

वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में सोने का भाव All time High पर पहुंच गया. All India Sarafa Association के मुताबिक 13 मार्च को दिल्ली में सोने के भाव में 600 रुपये की तेजी के साथ 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. वहीं, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 600 रुपये बढ़कर 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चस्तर पर पहुंच गया है.

इससे पहले बुधवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 88,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि इस दौरान 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 88,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इससे पहले 20 फरवरी को, 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये और 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई थी.

चांदी का भाव भी बढ़ा

गुरुवार को चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये की तेजी के साथ करीब पांच माह के उच्च स्तर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

क्या है विशेषज्ञों की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि सुरक्षित-निवेश के लिए मांग और उम्मीद से कहीं नरम अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति आंकड़ों के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की हाजिर कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंची हैं. इसी वजह से घरेलू बाजार में भी सोने की कीमत नए रिकॉर्ड स्तर पर पर पहुंच गईं है. इसके साथ ही गांधी ने कहा कि बुलियन कारोबारी अब अमेरिका की मैक्रो इकोनॉमी से जुड़े आंकड़ों पर नजरें लगाये हुए हैं, जिसमें साप्ताहिक बेरोजगार दावे और पीपीआई/कोर पीपीआई (निर्माता मूल्य सूचकांक) शामिल हैं, ताकि समग्र मुद्रास्फीति आंकड़ों के बारे में अधिक संकेत प्राप्त किया जा सके.

Latest Stories

बाजार में शांत रुख! बड़े शहरों में सोने के भाव लगभग समान, चांदी भी स्थिर; जानें क्या है दोनों मेटल का मौजूदा हाल

इंडिगो जैसा संकट, टेलीकाम, ई-कॉमर्स में हो जाए तो कौन बनेगा बंधक….कभी सोचा है फिर क्या होगा?

इंडिगो संकट के बीच DGCA ने कंपनी के CEO को भेजा शो कॉज नोटिस, पूछा यह सवाल; जानें अब तक का पूरा मामला

इंडिगो संकट के बीच सरकार ने तय किया एयर फेयर, 500 KM के लिए 7,500 से अधिक नहीं ले सकेंगी एयरलाइंस, जानें अधिकतम किराया

इंडिगो ने दी जीवनभर की टीस: पिता रोते-रोते मांगता रहा सैनिटरी पैड, पति के ताबूत पर रोती रही पत्नी; बेटी नहीं पहुंचा सकी पिता की अस्थियां

इंडिगो संकट पर ऐक्शन मोड़ में सरकार, कहा- रविवार तक यात्रियों के पैसे वापस करे कंपनी; ये चीजें भी होंगी माननी