ट्रेन में आपकी सीट पर मिलेगा मनपसंद खाना, MakeMyTrip ने खाना पहुंचाने के लिए Zomato से किया करार

ट्रेन में खाना खोजना एक मुश्किल काम होता है. अगर खाना मिल भी जाता है तो वह आपके का नहीं हो पाता है. लेकिन अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि MakeMyTrip ने ट्रेन यात्रियों को सीट पर ही खाना पहुंचाने के लिए जोमैटो (Zomato) के साथ टाईअप किया है. अब मेकमाईट्रिप ऐप के जरिए, यात्री 130 से अधिक स्टेशनों पर 40,000 से ज्यादा जोमैटो रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

ट्रेन में आपकी सीट पर मिलेगा मनपसंद खाना Image Credit: canva

रेल से यात्रा करने वालों लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब ट्रेन में आपको खाना ढूंढने की टेंशन नहीं होगी. भारत की अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी MakeMyTrip ने Zomato के साथ मिलकर एक नई सेवा शुरू की है जिसके तहत यात्री सीधे अपनी ट्रेन की सीट पर ही पसंद का खाना ऑर्डर कर सकेंगे. इसमें नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना और स्नैक्स शामिल हैं. कंपनियां समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए रीयल-टाइम ट्रेन ट्रैकिंग का उपयोग करती हैं.

यात्रियों को मिलेगा विकल्प

Zomato पर लिस्टेड 40,000 से अधिक रेस्टोरेंट यात्रियों को यात्रा के दौरान भोजन के अधिक विकल्प उपलब्ध कराएगें. यह सेवा देशभर के 130 से अधिक रेलवे स्टेशनों को कवर करेगी. यह कदम सुविधा में सुधार करने और यात्रियों को ट्रेनों पर पारंपरिक कैटरिंग विकल्पों की तुलना में बेहतर भोजन गुणवत्ता देने के उद्देश्य से उठाया गया है. इसे लेकर मेकमाईट्रिप ने अपने ऐप में ‘फूड ऑन ट्रेन’ फीचर जोड़ा है.

MakeMyTrip के चीफ बिजनेस ऑफिसर और CMO राज ऋषि सिंह ने कहा कि हमने ट्रेन बुकिंग सेगमेंट में पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. Zomato के साथ यह साझेदारी यात्रियों को और ज्यादा सुविधा और ऑपशन देने की दिशा में अहम कदम है. इससे भारत की मोबिलिटी इकोसिस्टम को भी मजबूती मिलेगी.” मेकमाईट्रिप ने कहा कि कंपनी ट्रेन में खाना डिलीवरी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाएगी।

कंपनी ने दिया दिवाली ऑफर

MakeMyTrip ने इस सेवा की शुरुआत के साथ यात्रियों के लिए दिवाली खास ऑफर की भी घोषणा की है. ऐप के जरिये रेल यात्रा बुक करने पर यात्रियों को फ्री कूपन मिलेगा जिसे Zomato पर ऑर्डर करते समय रीडीम किया जा सकेगा. इससे यात्रा और भी आनंददायक हो जाएगी

MakeMyTrip ने क्यों लिया यह फैसला

इंडियन रेलवे में ई-कैटरिंग सर्विस की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. रिपोर्टस के अनुसार, वित्त वर्ष 2024–25 में हर दिन 90,000 से भी ज्यादा यात्रियों ने इस सुविधा का इस्तेमाल किया. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 66% की तेजी से बढ़ा है. इसी बढ़ोतरी को देखते हुए MakeMyTrip ने अपनी Food on Train सर्विस को और मजबूत करने का फैसला लिया है.

Zomato ने अब तक 46 लाख ऑर्डर किये पूरे

IRCTC का अधिकृत पार्टनर बनने के बाद से Zomato ने अब तक 130 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर 46 लाख से ज्यादा ऑर्डर पूरे किए हैं. यात्री अपनी यात्रा से 7 दिन पहले तक PNR नंबर का उपयोग करके खाना बुक कर सकते हैं. यात्रा के दिन सीधे सीट पर गरमागरम भोजन पा सकते हैं.