हुंडई के कर्मचारियों की 31,000 रुपये बढ़ेगी सैलरी, इस डेट से लागू होगा फैसला

हुंडई मोटर इंडिया अपने कर्मचारियों के वेतन में 31,000 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कंपनी और मान्यता प्राप्त यूनियन, यूनाइटेड यूनियन ऑफ हुंडई एम्प्लॉइज (UUHE) ने 2024-2027 की अवधि के लिए एक पारस्परिक रूप से लाभकारी वेतन समझौते पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर करने की घोषणा की है. कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.

हुंडई के कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी Image Credit: canva

हुंडई मोटर इंडिया ने अपने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का एलान किया है. कंपनी ने नियामक फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. कर्मचारियों की सैलरी 31,000 रुपये प्रतिमाह बढ़ाए जाने का फैसला किया है. इसे लेकर कंपनी और मान्यता प्राप्त यूनियन, यूनाइटेड यूनियन ऑफ हुंडई एम्प्लॉइज ने 2024-2027 की अवधि के लिए एक लॉन्ग-टर्म सेटलमेंट एग्रीमेंट पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर करने की घोषणा की है. इस लॉन्ग-टर्म सेटलमेंट से मुख्य रूप से टेक्नीशियन व वर्कमेन कैडर के कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.

कब से कब तक की सैलरी बढ़ेगी

कंपनी ने बताया है कि यह एग्रीमेंट 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2027 तक प्रभावी होगा. हुंडई मोटर इंडिया ने कहा कि इस पैकेज में इंडस्ट्री की सबसे अधिक 31,000 रुपये प्रति माह की सैलरी हाईक शामिल है. बढ़ी हुई सैलरी तीनों साल कुछ-कुछ हिस्सों में मिलेगी. पहले साल इसका 55 प्रतिशत, दूसरे साल 25 प्रतिशत और तीसरे साल 20 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा. वेतन वृद्धि के अलावा, हेल्थ कवरेज और वेलफेयर कार्यक्रम जैसी पहलों सहित कर्मचारी कल्याण की योजनाएं भी जारी रहेंगी.

लॉन्ग-टर्म ग्रोथ का समर्थन

हुंडई मोटर इंडिया के फंक्शन हेड ( पीपल स्ट्रैटेजी) यंगम्यांग पार्क ने कहा, “यह एग्रीमेंट, जो आपसी विश्वास, सम्मान और रचनात्मक संवाद पर आधारित है, यह प्रोग्रेसिव वर्कप्लेस कल्चर को बढ़ावा देने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो कर्मचारी कल्याण को प्राथमिकता देती है और कंपनी के लॉन्ग-टर्म ग्रोथ का समर्थन करती है.”

क्या है UUHE

यूनाइटेड यूनियन ऑफ हुंडई एम्प्लॉइज (UUHE) 2011 में पंजीकृत हुई थी. यह हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के वर्कफोर्स के लिए आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त प्रतिनिधि संगटन है. इस संगठन में 31 अगस्त 2025 तक 1,981 कर्मचारी (टेक्नीशियन व वर्कमेन कैडर का 90 प्रतिशत) कार्यरत हैं।

हुंडई के शेयरों का हाल

हुंडई के शेयरों में बुधवार काे तेजी देखने को मिली. बीएसई पर इसके शेयर 1.89% प्रतिशत बढ़कर 2651 रुपये पर बंद हुए. हुंडई के शेयर अपने 52 वीक हाई के पास पहुंच गए है. इसका 52 वीक हाई 2,659.05 है.