दिवाली, धनतेरस और GST कट से सोना भरेगा उड़ान, बढ़ेगी गहनों की खरीदारी; रिपोर्ट ने बताया त्‍योहारी सीजन का आउटलुक

दिवाली और धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. मिरै एसेट म्यूचुअल फंड और वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, सांस्कृतिक मांग और GST रेट में बदलाव से गहनों की खरीदारी में बढ़ोतरी हो सकती है. सोना इस साल अब तक 31% से ज्यादा बढ़ चुका है और 3,700 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गया है.

सोने के गहने Image Credit: Getty image

Gold price 2025: सोना और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. सोना अपने रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रहा है. इसी बीच मिराए मिरै म्यूचुअल फंड ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि त्योहारी के दौरान मांग, सांस्कृतिक मांग और GST रेट में सुधार से भारत में सोने के गहनों की खरीदारी बढ़ सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, गहनों की मांग के मामले में भारत और चीन अहम भूमिका निभाते हैं. दोनों मिलकर मांग में 50 फीसदी से अधिक का योगदान करते हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ग्राहकों के खर्च में बढ़ोतरी और प्रोत्साहन से चीन के शहरों में गहनों की खरीदारी में भी तेजी आ सकती है.

सतर्क रहना भी जरूरी

सोने की कीमतें तो बढ़ रही हैं, लेकिन रिपोर्ट में एक चेतावनी भी दी गई है. मिरै एसेट म्यूचुअल फंड ने कहा है कि अगर सोना 3,500-3,600 डॉलर प्रति औंस से ऊपर जाता है, तो इसकी मांग कम हो सकती है, क्योंकि ज्यादा कीमतें खरीदारों को परेशान कर सकती हैं. फिर भी रिपोर्ट में कहा गया है कि हमें उम्मीद है कि आगे चलकर सोना मौजूदा स्तर से ऊपर की ओर बढ़ेगा लेकिन सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि कीमतों में गिरावट भी आ सकती है.

इस साल 31 फीसदी से ज्यादा बढ़ा सोना

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की नई रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने ने अगस्त 2025 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. महीने के अंत में यह 3,429 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. यह पिछले महीने से 3.9 फीसदी की बढ़ोतरी है और इस साल अब तक 31 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है.

बाजार के आंकड़ों से पता चलता है कि सोना अब 3,700 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस से थोड़ा ऊपर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. WGC के मुताबिक कमजोर अमेरिकी डॉलर, सोने में निवेश करने वाले फंडों (ETF) में बढ़ता निवेश और दुनिया में चल रहे राजनीतिक तनावों के कारण अगस्त में सोने की कीमतों में तेजी आई है.

चांदी भी नहीं है पीछे

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर सोने की कीमतें वर्तमान में लगभग 1,09,307 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. वर्ष 2025 की शुरुआत से इसमें दमदार उछाल जारी है. चांदी की बात करें तो, 2024 में इसकी कीमत 30 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई थी और यह तेजी बरकरार है. रिपोर्ट कहती है कि चांदी का रुझान सकारात्मक है, और जब कीमतें थोड़ा नीचे आती हैं, तो यह खरीदारी का अच्छा मौका देती है. औद्योगिक इस्तेमाल वाली चांदी की कुल मांग का लगभग 60 प्रतिशत है.

सेमीकंडक्टर, 5G, IoT और AI डेटा सेंटरों में चांदी का इस्तेमाल जरूरी है. कुछ अनुमानों के अनुसार AI सर्वरों में इसका इस्तेमाल और बढ़ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बैटरी टेक्नोलॉजी (चांदी-जस्ता, चांदी-आयन) और एनर्जी स्टोरेज में बढ़ती मांग लॉन्गटर्म मांग को मजबूत करेगी.

यह भी पढ़ें: 5 साल में 2545% रिटर्न, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने किया मालामाल, 1 लाख बने 25 लाख, लगा अपर सर्किट