क्या हैं Personality Rights? जिसके लिए सलमान-ऐश्वर्या पहुंच गए कोर्ट; जानें सेलेब्स को किस बात का खतरा

सलमान खान, सुनील गावस्कर और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे बड़े सितारों को कोर्ट की शरण लेनी पड़ रही है. वे अपने Personality Rights यानी व्यक्तित्व अधिकार की सुरक्षा चाहते हैं, ताकि कोई भी उनकी पहचान का गलत फायदा न उठा सके. ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि आखिर ये Personality Rights क्या है?

क्या हैं Personality Rights? Image Credit: Money 9 Live

Personality Rights: डिजिटल युग में किसी की तस्वीर, आवाज, वीडियो या यहां तक कि AI से बनाई गई नकली तस्वीर का इस्तेमाल कुछ ही सेकंड में किया जा सकता है. इस तेजी और तकनीक ने जहां जीवन आसान किया है, वहीं कई बड़े खतरे भी पैदा कर दिए हैं. सबसे बड़ा खतरा है किसी की पहचान का बिना अनुमति गलत और कमर्शियल यूज. यही कारण है कि आज सलमान खान, सुनील गावस्कर और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे बड़े सितारों को भी कोर्ट की शरण लेनी पड़ रही है.

वे अपने Personality Rights यानी व्यक्तित्व अधिकार की सुरक्षा चाहते हैं, ताकि कोई भी उनकी पहचान का गलत फायदा न उठा सके. ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि आखिर ये Personality Rights क्या है? साथ ही जानेंगे कि सलमान खान, सुनील गावस्कर, अजय देवगन, श्री श्री रविशंकर, भाई वीरेंद्र और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे बड़े स्टार का Personality Rights कोर्ट कैसे बचाएगा.

क्या है पूरा मामला और किस बात का खतरा

हाल ही में सलमान खान ने दिल्ली हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि सोशल मीडिया और इंटरनेट पर उनकी तस्वीर, आवाज, नाम, वीडियो, फोटोशॉप्ड इमेज, फेक न्यूज और यहां तक कि AI-generated कंटेंट का गलत इस्तेमाल हो रहा है. उनके वकील संदीप सेठी ने अदालत को बताया कि यह दुरुपयोग लोगों को भ्रमित करता है और सलमान की इज्जत के साथ-साथ उनकी बिजनेस इमेज को भारी नुकसान पहुंचाता है.

उन्होंने कई उदाहरण पेश किए, जैसे नकली मर्चेंडाइज, फर्जी ऐप, unauthorized ई-कॉमर्स लिस्टिंग और फैन पेज पर बिना अनुमति उनके ट्रेडमार्क का उपयोग. कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को निर्देश दिया कि वे इसे IT Rules 2021 के तहत एक आधिकारिक शिकायत मानें और तीन दिन के भीतर हर गलत कंटेंट पर कार्रवाई करें.

इन हस्तियों ने भी खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

यह मुद्दा सिर्फ सलमान तक सीमित नहीं है. हाल के महीनों में कई सितारों जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, अजय देवगन, करण जौहर, कुमार सानू, नागार्जुन, श्रीश्री रविशंकर, पत्रकार सुधीर चौधरी और इन्फ्लुएंसर राज शमानी ने भी हाई कोर्ट का रुख किया है. सभी ने AI, डीपफेक, फेक न्यूज और डिजिटल दुरुपयोग से अपनी पहचान को बचाने की मांग की है.

अब सबसे बड़ा सवाल Personality Rights आखिर हैं क्या?

यह अधिकार किसी व्यक्ति को अपनी पहचान पर कंट्रोल देता है. इसका मतलब है कि आपका नाम, चेहरा, आवाज, सिग्नेचर, स्टाइल, मशहूर डायलॉग, कैचफ्रेज या आपकी डिजिटल कॉपी इन सबका उपयोग आपकी अनुमति के बिना कोई नहीं कर सकता. इन अधिकारों में दो अहम पहलू शामिल हैं.

क्यों बढ़ गई इन अधिकारों की जरूरत

आज के समय में इन अधिकारों की जरूरत इसलिए और बढ़ गई है क्योंकि AI और डीपफेक तकनीक ने किसी की भी आवाज, चेहरा और वीडियो को बिलकुल असली जैसा बना देना बेहद आसान कर दिया है. ऐसे में अगर किसी सेलिब्रिटी की नकली वीडियो बनाकर उसे किसी ब्रांड या विवाद से जोड़ दिया जाए, तो नुकसान सिर्फ उस व्यक्ति का नहीं, बल्कि करियर और इनकम का भी होता है. इसी वजह से भारत में बड़े नाम अब अपनी पहचान को कानूनी तौर पर सुरक्षित कर रहे हैं. डिजिटल दुनिया में पहचान अब सबसे कीमती संपत्ति बन चुकी है और Personality Rights उसे बचाने की सबसे मजबूत ढाल.

इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी का बड़ा कदम, आशीष कचोलिया ने खरीदे लाखों शेयर, देश-विदेश में फैला बिजनेस