OpenAI के सोरा पर नजर आएंगे मार्वल और स्टार वार्स के कैरेक्टर्स, Disney करेगी 1 अरब डॉलर का निवेश
एंटरटेनमेंट की दुनिया में लगातार बड़े बदलाव हो रहे हैं. इस बीच Disney ने OpenAI में 1 अरब डॉलर का निवेश का ऐलान किया है. नई 3 साल की लाइसेंसिंग डील के बाद Sora पर Marvel, Pixar और Star Wars के 200 से ज्यादा कैरेक्टर्स के साथ वीडियो बनाना संभव होगा.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तेज रफ्तार ने ग्लोबल एंटरटेनमेंट सेक्टर में नए समीकरण बना दिए हैं. इसी बीच Disney ने OpenAI में 1 अरब डॉलर का निवेश कर एक बड़ा संकेत दिया है कि हॉलीवुड के दिग्गज AI-जनरेटेड कंटेंट की नई दुनिया में नेतृत्व करना चाहते हैं. यह निवेश एक तीन साल की रणनीतिक लाइसेंसिंग डील का हिस्सा है, जिसके तहत Disney अब Sora प्लेटफॉर्म का पहला बड़ा कंटेंट लाइसेंसिंग पार्टनर बन गया है. यह कदम ऐसे समय आया है जब वीडियो जनरेशन ऐप Sora ने लॉन्च के तुरंत बाद कंटेंट राइट्स और क्रिएटर प्रोटेक्शन को लेकर काफी विवाद झेले थे.
Sora पर खुला Disney का खजाना
इस डील के बाद Sora यूजर्स अब Disney, Marvel, Pixar और Star Wars फ्रेंचाइजी के 200 से ज्यादा प्रतिष्ठित कैरेक्टर्स को इस्तेमाल कर शॉर्ट वीडियो बना सकेंगे. Iron Man, Captain America, Darth Vader से लेकर Woody और Elsa जैसे पॉप-कल्चर आइकॉन अब AI-जनरेटेड वीडियो में शामिल किए जा सकेंगे. यह पहला मौका है जब Disney ने अपने इतने बड़े IP को किसी AI प्लेटफॉर्म पर औपचारिक रूप से उपलब्ध कराया है. मनोरंजन उद्योग के विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम AI क्रिएटिव टूल्स के मेनस्ट्रीम अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मोड़ होगा.
कंटेंट राइट्स विवाद के बाद बदला रुख
Sora के शुरुआती संस्करण ने कई क्रिएटर्स और स्टूडियोज को चिंतित कर दिया था. क्योंकि यह बिना उनकी अनुमति और इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) राइट्स के बिना उनके कई कैरेक्टर और लोगों के वीडियो जनरेट किए, जिससे विवाद बढ़ा और कई कंपनियों ने अपने कंटेंट के उपयोग पर आपत्ति जताई. Disney ने भी इसी कारण शुरू में अपने कंटेंट को Sora से बाहर रखना चाहता था. लेकिन OpenAI की तरफ से कड़े गार्डरेल्स और कंटेंट-प्रोटेक्शन फिल्टर्स जोड़ने के बाद हालात बदले और बातचीत आगे बढ़ी. नई डील दर्शाती है कि दोनों कंपनियों ने एक ऐसा फ्रेमवर्क तैयार कर लिया है, जिसमें IP सुरक्षा, क्रिएटर राइट्स और कंटेंट कंट्रोल को प्राथमिकता दी गई है.
AI से स्टोरीटेलिंग की पहुंच
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक Disney के CEO बॉब आइगर ने इस एग्रीमेंट को कंपनी के भविष्य की रणनीति से जोड़ते हुए कहा कि AI इंडस्ट्री के लिए एक निर्णायक मोड़ है. आइगर ने कहा, जनरेटिव AI के साथ हम अपने स्टोरीटेलिंग की पहुंच और क्रिएटिविटी को जिम्मेदारी से बढ़ाना चाहते हैं, जबकि क्रिएटर्स के अधिकार और उनके काम की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. उनके बयान से साफ है कि Disney इस साझेदारी को केवल टेक्नोलॉजी डील नहीं, बल्कि अपने विशाल IP यूनिवर्स के विस्तार के अवसर के रूप में देख रहा है.
OpenAI के लिए इंडस्ट्री-लेवल वैलिडेशन
Disney जैसे शक्तिशाली IP होल्डर का Sora के साथ जुड़ना OpenAI के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह न केवल Sora को मजबूत वैधता देता है, बल्कि AI वीडियो जनरेशन में उसे प्रतियोगियों से आगे भी स्थापित करता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि इस मॉडल के बाद अन्य स्टूडियोज़ और प्लेटफॉर्म भी AI कंपनियों के साथ लाइसेंसिंग फ्रेमवर्क पर बातचीत तेज करेंगे.