मैदा-सूजी-सत्तू बनाने वाली कंपनी ला रही 408 करोड़ का IPO, 306-322 प्राइस बैंड, इस दिन से सब्सक्रिप्शन शुरू
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ₹408 करोड़ का IPO लेकर आ रही है. इसका प्राइस बैंड ₹306 से ₹322 प्रति शेयर तय किया गया है. सब्सक्रिप्शन 22 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेगा. कंपनी का लक्ष्य अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाना और कर्ज चुकाना है. शेयर 29 सितंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे, जिससे निवेशकों को नया मौका मिलेगा.

मैदा, सूजी और सत्तू जैसे उत्पाद बनाने वाली पूर्वी भारत की प्रमुख FMCG कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ₹408 करोड़ का IPO लेकर आ रही है. इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹306 से ₹322 प्रति शेयर तय किया गया है. सब्सक्रिप्शन 22 सितंबर 2025 (सोमवार) से शुरू होकर 24 सितंबर 2025 (बुधवार) तक चलेगा.
इश्यू का आकार और संरचना
कंपनी इस इश्यू के तहत ₹130 करोड़ का फ्रेश इश्यू लाएगी. इसके साथ में 86,58,333 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी पेश किया जाएगा. फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कुछ लोन के भुगतान और कैपिटल खर्च के लिए करेगी. इसमें से ₹45 करोड़ दर्जिलिंग में भुने चने और बेसन उत्पादन की नई यूनिट स्थापित करने में खर्च किए जाएंगे, जबकि बाकी राशि सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग होगी.
निवेशकों के लिए आरक्षण
कुल इश्यू का अधिकतम 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व किया गया है. जबकि, कम से कम 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रखा गया है. इसके अलावा कम से कम 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है. इश्यू का लॉट साइज 46 शेयरों का होगा और उसके बाद 46 के मल्टीपल में आवेदन किया जा सकेगा.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तिथि
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का अलॉटमेंट 25 सितंबर 2025 (गुरुवार) को फाइनल किया जाएगा. रिफंड 26 सितंबर 2025 (शुक्रवार) से शुरू होगा और उसी दिन शेयर आवंटित निवेशकों के डीमैट खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. शेयर की लिस्टिंग 29 सितंबर 2025 (सोमवार) को BSE और NSE पर होने की संभावना है.
कंपनी का प्रोफाइल
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की स्थापना 2000 में हुई. कंपनी का मुख्य कारोबार गेहूं आधारित उत्पादों जैसे आटा, मैदा, सूजी और दलिया बनाने का है. इसके अलावा कंपनी मसाले, इंस्टेंट मिक्स, स्नैक्स और विशेष आटे भी बेचती है. “गणेश” ब्रांड पूर्वी भारत में खास पहचान रखता है. कंपनी की कुल आय का लगभग 77% हिस्सा B2C बिक्री से आता है, जबकि शेष हिस्सा B2B चैनल, HoReCa क्षेत्र और गेहूं की भूसी जैसे उप-उत्पादों से आता है. मार्च 2025 तक कंपनी का वितरण नेटवर्क 28 C&F एजेंट, 9 सुपर स्टॉकिस्ट और 972 वितरकों तक फैला हुआ है.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने ₹855 करोड़ की आय दर्ज की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12% अधिक है. नेट प्रॉफिट में 31% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹35 करोड़ तक पहुंच गया.
ब्रोकरेज और रजिस्ट्रार
इश्यू का बुक-रनिंग प्रबंधन DAM Capital Advisors, IIFL Capital Services और Motilal Oswal Investment Advisors कर रहे हैं, जबकि रजिस्ट्रार की भूमिका MUFG Intime India Private Limited निभा रही है.
यह भी पढ़ें: 572% PAT ग्रोथ! SBI Securities ने कहा- ‘Subscribe’ इश्यू से पहले ही खुल गया GMP का खाता
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Euro Pratik Sales IPO का सुस्त रहा सब्सक्रिप्शन, दूसरे दिन तक 0.70 गुना सब्सक्राइब; GMP भी धड़ाम!

VMS TMT IPO: टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 840% सब्सक्रिप्शन, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग गेन का संकेत

दिवाली, धनतेरस और GST कट से सोना भरेगा उड़ान, बढ़ेगी गहनों की खरीदारी; रिपोर्ट ने बताया त्योहारी सीजन का आउटलुक
