फेड रेट कट की उम्मीदों से रुपये में उछाल, डॉलर के मुकाबले लगातार चौथे सत्र में तेजी; 87.85 पर पहुंचा

भारतीय रुपया लगातार चौथे सत्र में मजबूती दर्ज कर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे चढ़कर 87.85 पर बंद हुआ. यह दो-ढाई सप्ताह का उच्चतम स्तर है. रुपये को फेड रेट कट की उम्मीद, घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता से समर्थन मिला. फॉरेक्स ट्रेडरों के अनुसार, डॉलर की कमजोरी और फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित 25 बेसिस पॉइंट कटौती की अटकलों से रुपये में मजबूती आई है.

डॉलर और रुपया Image Credit: Money9live

Rupee vs Dollar: भारतीय रुपये ने बुधवार को लगातार चौथे सत्र में मजबूती दिखाते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे की बढ़त के साथ 87.85 पर बंद हुआ. यह दो-ढाई सप्ताह का उच्चतम स्तर है. घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान और अमेरिका-भारत व्यापार वार्ताओं को लेकर उम्मीद ने रुपये की इस तेजी को समर्थन दिया है. फॉरेक्स ट्रेडर के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की संभावित कटौती की उम्मीदों और वैश्विक स्तर पर डॉलर की कमजोरी ने रुपये को बल प्रदान किया है.

मंगलवार को 7 पैसे की हुई थी बढ़ोतरी

इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 87.84 पर खुला और दिन के दौरान 87.71 के उच्चतम और 87.86 के निम्नतम स्तर को छूने के बाद 87.85 पर बंद हुआ. मंगलवार को रुपया 7 पैसे की बढ़त के साथ 88.09 पर बंद हुआ था. Mirae Asset शेयरखान के करेंसी और कमोडिटी रिसर्च विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले डॉलर में लगातार कमजोरी के बीच रुपये में और मजबूती की उम्मीद है. मार्केट 25 बेसिस पॉइंट की रेट कटौती की उम्मीद कर रहा है, और फेड चेयरमैन का बयान आगे की दिशा तय करेगा.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ रिसर्च विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि रुपये की मजबूती अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों पर सकारात्मक नजरिया और USD-INR में ‘लंबी गिरावट’ का परिणाम है. उन्होंने कहा कि 87.65 महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल है, और इसके टूटने पर रुपये में और मजबूती आ सकती है, जबकि 88.40 पर मजबूत रजिस्टेंस है.

डॉलर इंडेक्स में तेजी

इस बीच, छह करेंसी के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.16 फीसदी बढ़कर 96.78 पर पहुंच गया है. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 68.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 313.02 अंक चढ़कर 82,693.71 पर और निफ्टी 91.15 अंक बढ़कर 25,330.25 पर बंद हुआ. हालांकि, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 1,124.54 करोड़ रुपये की बिक्री की है.

द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत को अमेरिका ने बताया सकारात्मक

इस बीच, अमेरिका ने मंगलवार को अपने मुख्य व्यापार वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और भारतीय समकक्ष राजेश अग्रवाल के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत को “सकारात्मक” बताया. यह वार्ता तब हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के रूसी कच्चे तेल की खरीद के जवाब में भारतीय सामानों पर 50 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाने से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा था.

यह भी पढ़ें: प्रोडक्शन कैपिसिटी बढ़ाने के ऐलान के बाद रॉकेट बना ये शेयर, करीब 10% तक आया उछाल; रखें नजर