Gold Rate Today: शादी सीजन में सस्ता हुआ सोना, 91,605 रुपये पहुंची कीमत, चांदी में भी तगड़ी गिरावट
वैश्विक स्तर पर मार्केट के संभलने और तनाव कम होने की वजह से सोने में गिरावट देखने को मिल रही है, इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला. सोना लगातार सस्ता हो रहा है, इससे खरीदारों को राहत मिली है. हालांकि निवेशक इस दौरान सतर्क हैं.
Gold and Silver Rate: वैश्विक तनाव में कमी और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के सकारात्मक संकेतों के बीच सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है. तीन दिन में सोना 3,000 रुपये तक सस्ता हुआ है, नहीं तो एक समय सोना एक लाख के करीब पहुंच गया था. 15 मई को भी सोने में गिरावट का सिलसिला बरकरार रहा. MCX पर सोना 15 मई को 660 रुपये गिरकर 91,605 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी में भी तगड़ी गिरावट देखने को मिली. गुरुवार को ये 1047 रुपये लुढ़ककर 94,419 रुपये पर पहुंच गई. ऐसे में शादी सीजन में सोना खरीदने वालों को राहत मिली है.
रिटेल में भी आई गिरावट
तनिष्क की वेबसाइट के अनुसार 15 मई को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 96490 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 14 मई को 97040 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं आज 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 88450 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. कल इसके भाव 88950 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. वहीं पेटीएम पर आज एक ग्राम सोना 9483 रुपये में मिल रहा है.

शादी सीजन में राहत
शादियों का मौसम नजदीक होने के साथ खरीदार गहनों की दुकानों की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में सोने की कीमत कम होने से उन्हें राहत मिली है. अब वे अपने बजट में ज्यादा खरीदारी कर सकेंगे. कारोबारियों के मुताबिक सोने के दाम गिरने से डिमांड में जबरदस्त उछाल आया है. ग्राहक अपने पुराने सोने को बेचकर नए गहने खरीद रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के नए फरमान से भारत को झटका, NRIs से वसूला जाएगा 5% रेमिटेंस टैक्स, होगा ये नुकसान
वैश्विक स्तर पर भी गिरे भाव
वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली. स्पॉट गोल्ड 2.81% लुढ़ककर 3,152.84 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है. 14 मई को भी इसके दाम में मामूली बढ़त देखी गई थी कल ये 0.15% की तेजी के साथ 3,230.96 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया था.
प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें (15 मई 2025)
| शहर का नाम | 22 कैरेट सोना (रु./10 ग्राम) | 24 कैरेट सोना (रु./10 ग्राम) | 18 कैरेट सोना (रु./10 ग्राम) |
|---|---|---|---|
| चेन्नई | 88,560 | 96,610 | 72,960 |
| मुंबई | 88,560 | 96,610 | 72,460 |
| दिल्ली | 88,710 | 96,760 | 72,590 |
| कोलकाता | 88,560 | 96,610 | 72,460 |
| पटना | 88,610 | 96,660 | 72,500 |
| जयपुर | 88,710 | 96,760 | 72,590 |
| लखनऊ | 88,710 | 96,760 | 72,590 |
Latest Stories
जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर पर दिखा टैरिफ का असर, अक्टूबर में 30.57 फीसदी कम हुआ एक्सपोर्ट; GJEPC के आंकड़ों में खुलासा
Hindustan Zinc को मिली टंगस्टन माइनिंग की मंजूरी, क्रिटिकल मिनरल बिजनेस में बड़ी एंट्री; जानें वित्तीय स्थिति
सोने की तेजी छिपा रही डिफ्लेशन का खतरा? अगले दो महीने महंगाई में नेगेटिव रहेगी महंगाई; रिपोर्ट में दावा
