Gold Rate Today: इंटरनेशनल मार्केट में लुढ़का सोना तो रिटेल में चढ़े दाम, जानें आज क्‍या है लेटेस्‍ट रेट

गणेश चतुर्थी की वजह 27 अगस्‍त को भारतीय शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट बंद है. मगर इंटरनेशनल लेवल और रिटेल में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. तो कितने में मिल रहा है 24 कैरेट गोल्‍ड, कितनी है कीमत, देखें डिटेल.

गोल्ड Image Credit: Canva/ Money9

Gold rate today: गणेश चतुर्थी की वजह से 27 अगस्‍त यानी बुधवार को शेयर बाजार और बुलियन मार्केट बंद है. इसलिए आज मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर कारोबार नहीं हो रहा है, लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में बुधवार को सोना लुढ़क गया. अमेरिकी डॉलर में उछाल की वजह से सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. 27 अगस्‍त को स्‍पॉट गोल्‍ड 0.13 फीसदी गिरकर 3397 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया. हालांकि रिटेल की बात करें इसकी कीमतों में बुधवार को उछाल देखने को मिला.

रिटेल में कितनी है कीमत?

रिटेल की बात करें तो तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक 27 अगस्‍त को 24 कैरेट गोल्‍ड के भाव 102490 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. जबकि 26 अगस्‍त को ये 101950 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, यानी कल के मुकाबले इसमें आज 540 रुपये की बढ़त देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्‍ड के भाव पर नजर डाले तो आज इसकी कीमत 93950 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल इसके रेट 93450 रुपये प्रति 10 ग्राम थे.

दिल्‍ली में सोने का हाल

कमजोर रुपये और मजबूत वैश्विक रुझानों के समर्थन से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 1,00,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी. जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपये बढ़कर 1,00,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था, जो पिछली बार 99,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमतें 3,000 रुपये बढ़कर 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को चांदी की कीमत 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

क्‍यों सोने में मची हलचल?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को हटाने के फैसले के बाद निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं. जिसके चलते कल इसमें तेजी देखने को मिली थी. आने वाले दिनों में सोने में बढ़त देखने को मिल सकती है.