378000% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी ने मचाया तहलका, शेयर ने बनाया नया हाई, अब हेल्थ सेक्टर में लेगी एंट्री
NBFC ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जल्द ही हेल्थ सेक्टर में कदम रखने वाली है. इसके लिए उसने रिवारा लैब्स से डील की है. वो कंपनी में 35 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Authum Investment & Infrastructure share: NBFC ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने मंगलवार को तहलका मचा दिया. इसके शेयरों ने 3.05% की तेजी के साथ 52-वीक का नया हाई बना दिया. जिससे शेयर की कीमत ₹3,037.45 से बढ़कर ₹3,130 प्रति शेयर पर पहुंच गई. इस उछाल के पीछे की बड़ी वजह है कंपनी का हेल्थटेक सेक्टर में कदम रखना है.
Authum Investment ने इसके लिए हेल्थ सेक्टर की कंपनी Rivaara Labs Private Limited से हाथ मिलाया है. कंपनी ने रिवारा में 35.09% वोटिंग हिस्सेदारी खरीदने के लिए ₹36.56 करोड़ का डील साइन की है. यह अधिग्रहण 30 सितंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है, इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं.
दो हिस्सों में होगी डील
ऑथम ने रिवारा लैब्स के साथ शेयर सब्सक्रिप्शन कम परचेज एग्रीमेंट साइन किया है. यह डील दो हिस्सों में होगी. जिसमें 36 करोड़ रुपये के प्राइमरी इनवेस्टमेंट से 3.6 करोड़ क्यूमुलेटिव कम्पल्सरली कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर (CCPS) लिए जाएंगे, और 56.83 लाख रुपये में 1.58 करोड़ इक्विटी शेयर और 4.09 करोड़ CCPS मौजूदा शेयरहोल्डर्स से खरीदे जाएंगे.
Authum का धांसू ट्रैक रिकॉर्ड:
₹50,000 करोड़ से ज्यादा की मार्केट कैप
पिछले 5 साल में 209% CAGR के साथ शानदार प्रॉफिट ग्रोथ
PE रेशियो: 13x, ROE: 34%, ROCE: 31%
यह भी पढ़ें: ₹57185 करोड़ के कर्ज में डूबी कंपनी पर अडानी की नजर, CCI से मिली मंजूरी, खरीद की रेस में डालमिया, जिंदल से निकले आगे
दिया मल्टीबैगर रिटर्न
Authum Investment & Infrastructure Ltd के शेयरों ने धांसू रिटर्न दिया है. 1 साल में इसने 73 फीसदी, 3 साल में 265 फीसदी और एक दशक में इसने करीब 378000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
क्या करती है काम?
Authum का बिजनेस मुख्य रूप से निवेश आधारित है. इसका 89% रेवेन्यू H1 FY25 में इन्वेस्टमेंट एक्टिविटीज से आया है. कंपनी लिस्टेड-अनलिस्टेड स्टॉक्स, प्राइवेट इक्विटी, रियल एस्टेट और डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करती है. अब ये हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी जैसे सेगमेंट्स में एंट्री के साथ अपने निवेश पोर्टफोलियो को नए मुकाम पर ले जाने की तैयारी में है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ब्रोकरेज बोला- खरीदो; एक शेयर पर मिलेगा ₹400 का प्रॉफिट, कंपनी का धंधा पूरी दुनिया में फैला

इस PSU स्टॉक्स में कमाई का मौका, ब्रोकरेज ने दिया 31 फीसदी रिटर्न का टारगेट, जानें क्यों जताया भरोसा

सोलर सेक्टर का नया बाजीगर! मिनिस्ट्री से लगी मुहर, 52-वीक लो से दोगुना हुआ शेयर प्राइस
