इस PSU स्टॉक्स में कमाई का मौका, ब्रोकरेज ने दिया 31 फीसदी रिटर्न का टारगेट, जानें क्यों जताया भरोसा
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी BPCL पर ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है. कंपनी के शेयर पर 31 फीसदी तक तेजी की संभावना जताई गई है. BPCL का डिविडेंड यील्ड 3.27 फीसदी है और कंपनी ने तिमाही में 141 फीसदी का मुनाफा बढ़ाया है. जेफरीज का मानना है कि HPCL की तुलना में BPCL में कम रिस्क है और कमाई की संभावना ज्यादा मजबूत है.

BPCL Jefferies Buy Rating: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को BPCL के शेयर चर्चा में रहे. यह कंपनी कच्चे तेल को रिफाइन करने और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग का काम करती है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस स्टॉक पर अपनी राय रखते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है और करीब 31 फीसदी की तेजी की संभावना जताई है. हालांकि BPCL के शेयर पिछले एक साल में 11 फीसदी टूटे हैं और एक महीने में भी 6 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं.
जेफरीज का टारगेट और आउटलुक
जेफरीज ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी BPCL पर कवरेज शुरू करते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट 410 रुपये तय किया है जो मौजूदा भाव से करीब 31 फीसदी ऊपर है. फर्म का कहना है कि BPCL के शेयर पिछले साल 10 फीसदी टूटे लेकिन कमाई का आउटलुक मजबूत है.
HPCL से तुलना
जेफरीज का मानना है कि BPCL की वैल्यूएशन HPCL के बराबर है. लेकिन निवेशकों को BPCL के ज्यादा कैपेक्स साइकिल को लेकर चिंता है. इसके बावजूद ब्रोकरेज का कहना है कि HPCL की कमाई में ज्यादा रिस्क है क्योंकि उसके बड़े प्रोजेक्ट्स को 3 से 5 साल लगते हैं और सरकार की टैक्स पॉलिसी भी असर डाल सकती है.
ये भी पढ़ें- 378000% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी ने मचाया तहलका, शेयर ने बनाया नया हाई, अब हेल्थ सेक्टर में लेगी एंट्री
मजबूत कमाई की संभावना
जेफरीज ने कहा कि BPCL में HPCL की तुलना में कम रिस्क है और इसकी कमाई की संभावना ज्यादा मजबूत है. यही वजह है कि ब्रोकरेज ने BPCL पर सकारात्मक राय दी है और निवेशकों को इस स्टॉक को तरजीह देने की सलाह दी है.

कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
BPCL के तिमाही नतीजों पर नजर डालें तो कंपनी की आय मामूली तौर पर घटी है. ऑपरेशन से रेवेन्यू 1,13,095 करोड़ रुपये से घटकर 1,12,551 करोड़ रुपये रहा. हालांकि मुनाफा जोरदार बढ़त के साथ 2,842 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,839 करोड़ रुपये पहुंच गया यानी 141 फीसदी की उछाल रही.
स्टैंडर्ड | डिटेल्स |
---|---|
मौजूदा शेयर प्राइस (BSE) | 312 रुपये |
टारगेट प्राइस (Jefferies) | 410 रुपये |
संभावित अपसाइड | लगभग 31% |
मार्केट कैप | 1,35,470 करोड़ रुपये |
1 साल का रिटर्न | -11% |
1 महीने का रिटर्न | -6% |
5 साल का रिटर्न | 51.65% |
तिमाही रेवेन्यु (Q1 FY25) | 1,13,095 करोड़ रुपये |
तिमाही रेवेन्यु (Q1 FY26) | 1,12,551 करोड़ रुपये |
तिमाही मुनाफा (Q1 FY25) | 2,842 करोड़ रुपये |
तिमाही मुनाफा (Q1 FY26) | 6,839 करोड़ रुपये |
मुनाफे में वृद्धि | 141% |
डेब्ट टू इक्विटी रेशियो | 0.44 |
करंट रेशियो | 0.86 |
नेट प्रॉफिट मार्जिन | 5.28% |
ऑपरेटिंग मार्जिन | 6.32% |
डिविडेंड यील्ड | 3.27% |
डिविडेंड और अन्य वित्तीय स्थिति
कंपनी के शेयर मंगलवार को 1.17 फीसदी गिरकर के 312 रुपये पर बंद हुए है. इसका मार्केट कैप 1,35,470 करोड़ रुपये है. पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 51.65 फीसदी रिटर्न दिया है.कंपनी का डेट टू इक्विटी रेशियो 0.44 और करंट रेशियो 0.86 है. नेट प्रॉफिट मार्जिन 5.28 फीसदी और ऑपरेटिंग मार्जिन 6.32 फीसदी रहा. BPCL का डिविडेंड यील्ड 3.27 फीसदी है जो इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है.
कंपनी का कारोबार और नेटवर्क
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का मुख्य कारोबार कच्चे तेल का रिफाइनिंग और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग है. इसके पास मुंबई, कोची और बीना में रिफाइनरी है. कंपनी के पास एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, ल्यूब ब्लेंडिंग प्लांट और रिटेल आउटलेट का बड़ा नेटवर्क है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सितंबर बनेगा खास; 5 कंपनियों में स्टॉक स्प्लिट और बोनस का बड़ा मौका, कई गुना हो जाएंगे शेयर!

ब्रोकरेज बोला- खरीदो; एक शेयर पर मिलेगा ₹400 का प्रॉफिट, कंपनी का धंधा पूरी दुनिया में फैला

378000% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी ने मचाया तहलका, शेयर ने बनाया नया हाई, अब हेल्थ सेक्टर में लेगी एंट्री
