सितंबर बनेगा खास; 5 कंपनियों में स्टॉक स्प्लिट और बोनस का बड़ा मौका, कई गुना हो जाएंगे शेयर!

सितंबर का महीना डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट के लिहाज से काफी खास है. यह निवेशकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता. बिना एक भी अतिरिक्त पैसा लगाए निवेशकों को या तो अतिरिक्त शेयर मिल जाते हैं. इस लिस्ट में 5 ऐसे शेयर हैं जो सितंबर में काफी फोकस में रहने वाले हैं.

स्टॉक स्प्लिट और बोनस. Image Credit: Canva

शेयर बाजार में जब कोई कंपनी बोनस शेयर या स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करती है, तो यह निवेशकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता. बिना एक भी अतिरिक्त पैसा लगाए निवेशकों को या तो अतिरिक्त शेयर मिल जाते हैं. इन कदमों से अक्सर कंपनी के शेयर में नई दिलचस्पी बढ़ती है, लिक्विडिटी सुधरती है और बाजार में हलचल तेज हो जाती है. यही वजह है कि रिटेल निवेशक ऐसे कॉरपोरेट ऐक्शन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सितम्बर 2025 भी ऐसे ऐलानों से खास होने वाला है. कई कंपनियां इस महीने बोनस देने और स्टॉक स्प्लिट करने जा रही हैं.

Pavna Industries

  • ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने वाली Pavna Industries ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है.
  • यानि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब 1 रुपये के 10 शेयरों में बंट जाएगा.
  • इसका रिकॉर्ड डेट 1 सितम्बर 2025 तय किया गया है.
  • हालांकि, जून 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 23.4 फीसदी गिरकर 604 मिलियन रुपये रह गया और कंपनी को 21 मिलियन रुपये का घाटा हुआ.

Bluegod Entertainment

  • फिल्म और एंटरटेनमेंट बिजनेस से जुड़ी Bluegod Entertainment ने भी 1:10 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है.
  • यानि 10 रुपये वाले एक शेयर के बदले अब निवेशकों को 1 रुपये के 10 शेयर मिलेंगे.
  • कंपनी प्लास्टिक, खाद और पैकेजिंग से जुड़े बिजनेस में भी सक्रिय है.

Titan Intech

  • आईटी सर्विसेस और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में काम करने वाली Titan Intech ने भी 1:10 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है.
  • रिकॉर्ड डेट अब बदलकर 8 सितम्बर 2025 कर दिया गया है.
  • कंपनी का रेवेन्यू Q1 FY26 में 49.7 मिलियन रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 3.1 फीसदी की बढ़ोतरी है.

Regis Industries

  • पहले Bhartia Bachat Limited के नाम से जानी जाने वाली Regis Industries ने बोनस का ऐलान किया है.
  • कंपनी 1:2 बोनस शेयर देगी.
  • यानी हर 2 शेयर पर निवेशकों को 1 अतिरिक्त शेयर मिलेगा.
  • हालांकि, फिलहाल कंपनी के पास कैपिटल की कमी के कारण बिजनेस एक्टिविटी सीमित है.

इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार का सितारा! मिला ₹250000000 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹5, कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज

Godfrey Phillips

  • सिगरेट और FMCG सेक्टर की बड़ी कंपनी Godfrey Phillips India ने 2:1 बोनस का ऐलान किया है.
  • यानी हर 1 शेयर पर निवेशकों को 2 बोनस शेयर मिलेंगे.
  • रिकॉर्ड डेट 16 सितम्बर 2025 तय है.
  • कंपनी के ब्रांड्स में Marlboro, Four Square, Red & White और Stellar शामिल हैं.
  • Q1 FY26 में इसका रेवेन्यू 27 फीसदी बढ़कर 14,860 मिलियन रुपये हो गया, जबकि मुनाफा 55 फीसदी बढ़कर 3,560 मिलियन रुपये तक पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का नया बाजीगर! मिनिस्ट्री से लगी मुहर, 52-वीक लो से दोगुना हुआ शेयर प्राइस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.