Gold Rate Today: 500 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, इंटरनेशनल मार्केट और MCX पर लुढ़के भाव, चेक करें आज के रेट
पिछले हफ्ते सोने में तेजी दर्ज की गई थी, लेकिन सोमवार को गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. एमसीएक्स और इंटरनेशनल लेवल दोनों पर सोना लुढ़क गया है. सोने में ये गिरावट यूएस ट्रेड डील के चलते आई है. तो कितनी है आज 24 कैरेट सोने की कीमत यहां करें चेक.

Gold and silver Rate Today: कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़े, डॉलर में नरमी, और अंतरराष्ट्रीय तनाव जैसे कई कारणों के चलते बीते हफ्ते सोने में तेजी देखने को मिली थी. 24 कैरेट सोने के दामों में चार दिनों में करीब 1000 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, लेकिन 7 जुलाई यानी सोमवार को सोने में गिरावट देखने को मिली. सोना 500 रुपये से ज्यादा सस्ता हो गया, ऐसे में खरीदारों को राहत मिलेगी. जानकारों का मानना है कि यूएस ट्रेड डील के चलते सोने में ये गिरावट देखने को मिली है
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में सोना इंटरनेशनल मार्केट और मल्टी एक्सचेंज कमोडिटी यानी MCX दोनों में लुढ़क गया. अंतरराष्ट्रीय लेवल पर जहां सोना आज 0.83% की गिरावट के साथ 3,310.8 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया, वहीं MCX पर सोना शुरुआती कारोबार में 527 रुपये गिरकर 96,463 रुपये पर पहुंच गया, वहीं चांदी में 179 रुपये की मामूली गिरावट आई. जिससे ये 108,250 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
रिटेल में कहां पहुंचा सोना?
तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 7 जुलाई को 24 कैरेट सोने की कीमत 99270 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, वहीं 6 जुलाई को भी इसकी कीमत इतनी ही थी, यानी रिटेल लेवल पर सोने के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. 22 कैरेट सोने के भाव आज 91000 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए, कल भी इसकी कीमत इतनी ही थी.

सोने में तेजी की उम्मीद रहेगी जारी
सोने की कीमतों ने वैश्विक और घरेलू बाजारों में पिछले कुछ महीनों में शानदार रुझान दिखाया है, और ICICI बैंक ग्लोबल मार्केट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में यह बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है. विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा अस्थिर बाजार और बढ़ते जोखिम के बीच सोना और चांदी निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प हैं, जो उनके पोर्टफोलियो को मजबूती दे सकते हैं.
20 साल में लगाई जबरदस्त छलांग
पिछले 20 साल में सोने की कीमतों ने 1,200 फीसदी की जबरदस्त छलांग लगाई है, जो 2005 में ₹7,638 से बढ़कर 2025 में (जून तक) ₹1,00,000 के पार पहुंच गई है. इन 20 वर्षों में सोने ने 16 साल पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं. इस साल अब तक (YTD), सोने की कीमतों में 31 फीसदी की तेजी आई है, और लगातार नए रिकॉर्ड उच्च स्तर ने इसे 2025 की सबसे बेहतरीन परफॉर्मिंग एसेट क्लास के रूप में स्थापित किया है.
Latest Stories

10 मिनट में सामान मंगाना हो रहा महंगा, बिल में चुपचाप जुड़ रहे कई चार्ज; Blinkit नहीं सबसे सस्ता निकला ये प्लेटफॉर्म

Gold Price Today: सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी की स्थिति बरकरार; जानें क्या है नया रेट

इन बड़े प्रोजेक्ट पर टिकी है अनिल अंबानी की किस्मत, जानें दांव पर कौन और क्या है 17600 करोड़ का कनेक्शन
