3 दिन में ₹21000 महंगी हुई चांदी, फिर से रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड-सिल्वर का भाव; जानें क्या हैं नई कीमतें

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों ने नया इतिहास बना दिया है. चांदी ₹2.71 लाख प्रति किलो के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गई है, जबकि सोना ₹1.45 लाख प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है. जियो-पॉलिटिकल तनाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग से कीमती धातुओं में तेजी बनी हुई है.

गोल्ड-सिल्वर रेट Image Credit: @Canva/Money9live

Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में इस समय जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और दोनों धातुएं नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. मंगलवार, 13 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में चांदी ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया, जबकि सोने ने भी नया ऑल-टाइम हाई बनाया. लगातार तीसरे दिन आई तेजी ने निवेशकों और बाजार दोनों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

चांदी ने बनाया नया इतिहास

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, मंगलवार को चांदी की कीमत 6,000 रुपये की तेज छलांग के साथ 2,71,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. यह कीमत सभी टैक्स समेत है. इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को चांदी 15,000 रुपये उछलकर 2,65,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंची थी, जबकि शुक्रवार को इसका भाव 2,50,000 रुपये प्रति किलो था. यानी सिर्फ तीन कारोबारी सत्रों में ही चांदी 21,000 रुपये या करीब 8.4 फीसदी महंगी हो चुकी है. अगर पूरे साल की बात करें तो 31 दिसंबर 2025 के मुकाबले अब तक चांदी 32,000 रुपये या करीब 13.4 फीसदी मजबूत हो चुकी है.

सोना भी रिकॉर्ड स्तर पर

चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी तेजी बनी हुई है. 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 400 रुपये चढ़कर 1,45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. इससे पहले के सत्र में सोना 2,900 रुपये उछलकर 1,44,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. लगातार बढ़ती कीमतें दिखाती हैं कि निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने पर भरोसा जता रहे हैं.

क्यों बढ़ रही है सोना-चांदी की चमक?

बाजार जानकारों के मुताबिक, दुनिया भर में बढ़ती जियो पॉलिटिकल टेंशन इसकी सबसे बड़ी वजह है. ईरान से जुड़ी हालिया चिंताओं और वैश्विक तनावों ने निवेशकों को जोखिम वाले एसेट्स से दूर कर सुरक्षित विकल्पों की ओर मोड़ा है. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, सुरक्षित निवेश की लगातार मांग ही कीमती धातुओं में इस मजबूती को सहारा दे रही है.

विदेशी बाजारों का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि सोने में थोड़ी नरमी दिखी. स्पॉट गोल्ड 0.24 फीसदी गिरकर 4,586.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि सोमवार को यह 4,630.47 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था. विशेषज्ञों का कहना है कि तेज रैली के बाद सोने में हल्का मुनाफावसूली का दौर चल रहा है. वहीं, चांदी ने विदेशी बाजार में भी मजबूती दिखाई और यह 0.58 फीसदी बढ़कर 85.64 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी. सोमवार को चांदी ने 86.26 डॉलर प्रति औंस का नया शिखर छुआ था.

आगे बाजार की नजर किस पर?

विशेषज्ञों के मुताबिक, अब निवेशकों की नजर अमेरिका के महंगाई से जुड़े आंकड़ों और नए घरों की बिक्री के डेटा पर टिकी है. इन आंकड़ों से यह संकेत मिलेगा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व आगे ब्याज दरों को लेकर क्या रुख अपनाएगा. डॉलर इंडेक्स का मौजूदा स्तर भी सोना-चांदी को सपोर्ट दे रहा है. कुल मिलाकर, जब तक वैश्विक अनिश्चितता बनी रहती है, तब तक कीमती धातुओं में मजबूती का रुझान जारी रह सकता है.

ये भी पढ़ें- रूसी तेल खरीद में तीसरे नंबर पर फिसला भारत, एक महीने में 30% घटा इंपोर्ट; ट्रंप की सख्ती का असर!

Latest Stories

ईरान के ट्रेड पार्टनर्स पर ट्रंप का 25 फीसदी टैरिफ, लेकिन भारत पर नहीं होगा कोई असर; जानें- क्या है वजह

रूसी तेल खरीद में तीसरे नंबर पर फिसला भारत, एक महीने में 30% घटा इंपोर्ट; ट्रंप की सख्ती का असर!

’10 मिनट में डिलीवरी’ पर रोक, सरकार की दखल के बाद ब्लिंकिट ने बंद की सेवा, स्विगी और जोमैटो भी हटाएगी सर्विस

₹1499 में घरेलू उड़ान, ₹4499 में विदेश यात्रा, बच्चे का 1 रु में एयर टिकट; IndiGo लाई न्यू ईयर ऑफर

नया साल शुरू होते ही जॉब कट का झटका, कर्मचारियों पर AI और लागत कटौती की मार, Meta समेत कई कंपनियों में होगी छंटनी

ग्लोबल एग्रीगेट इंडेक्स में शामिल नहीं हुए भारतीय बॉन्ड, ऑपरेशनल अड़चनों के चलते फैसला टला, ब्लूमबर्ग ने खुला रखा रिव्यू