भारत में सोना ₹120000 के पार, जानें दुबई में कितनी है कीमत, क्‍या अभी भी वहां से गोल्‍ड खरीदना फायदेमंद

सोने की कीमतों में आजकल घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में तेजी बनी हुई है. पूरी दुनिया में सबसे सस्‍ते सोने के लिए मशहूर दुबई में भी सोने ने रिकॉर्ड हाई बनाया है. इससे भारत में असर देखने को मिल सकता है. साथ ही निवेशक चिंता में है कि क्‍या अब वहां से सोना खरीदना वाकई सस्‍ता पड़ेगा या नहीं.

गोल्ड प्राइस Image Credit: FreePik

Gold Record in Dubai: अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने, वैश्विक अनिश्‍चितता और फेड रेट कटौती समेत कई दूसरे कारणों के चलते सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी जारी है. 29 सितंबर को भारतीय घरेलू बाजार में सोना पहली बार 1,20000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी ने 1.5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का आंकड़ा छू लिया. सोने में ये तेजी महज भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) तक पहुंच गया है. वहां सोने की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया है.

29 सितंबर, सोमवार UAE में बाजार खुलते ही 22 कैरेट सोने की कीमत AED 422.75 प्रति ग्राम यानी भारतीय बाजार में इसकी कीमत 110460 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत AED 456.75 प्रति ग्राम (109620 प्रति 10 ग्राम) तक पहुंच गई. यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है, जो पिछले हफ्ते बने रिकॉर्ड से भी AED 3 ज्यादा है. चूंकि यूएई के दुबई को सबसे सस्‍ता सोना बेचने वाला देश माना जाता है. जिसके चलते भारत समेत दूसरे देशों की पहली पसंद गोल्‍ड खरीदने में दुबई होता है, लेकिन UAE में गोल्‍ड की कीमतों में बनी तेजी ने खरीदारों को सोचने में मजबूर कर दिया है, कि क्‍या अब वाकई दुबई से गोल्‍ड खरीदना सस्‍ता है या नहीं.

वैश्विक रैली का असर, भारत में भी तेज़ी

UAE में सोने की इस जबरदस्त छलांग के पीछे एक बड़ा कारण है, दुनियाभर में गोल्ड की कीमतों में आई तेज़ी. स्पॉट गोल्ड की कीमत 3,800 डॉल्‍र प्रति औंस के करीब पहुंच चुकी है. भारत में भी इसका असर साफ देखा जा सकता है. यहां 24 कैरेट सोना ₹11,547 ($124.99) प्रति ग्राम और 22 कैरेट ₹10,585 ($113.52) प्रति ग्राम पर पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें: 20 रुपये से कम के इस पेनी स्‍टॉक पर रखें नजर, अबू धाबी से मिला ₹32.63 करोड़ का ऑर्डर, दे चुका है मल्‍टीबैगर रिटर्न

क्यों चढ़ रहे हैं गोल्ड के दाम?

खरीददारों और निवेशकों के लिए क्या है मायने?

त्योहारी सीजन जैसे कि दिवाली और धनतेरस के नजदीक आने के साथ ही सोने के दाम बढ़ने से खरीदारों की जेब पर असर पड़ा है. यह तेजी शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाने का मौका भी हो सकती है. हालांकि बाजार हर दिन बदलता है, इसलिए निवेश सोच-समझकर करें.