
1,00,000 रुपये पार करेगा गोल्ड! जानें- ऐसा क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स
Gold ₹90,000 का नया All Time High भी टच कर चुका है. ऐसे में लोगों के मन में इस वक्त एक ही सवाल है कि क्या Gold ₹1 lakh के पार भी चला जाएगा? अगर हां तो कब तक एक लाख रुपए के पार जाने की संभावना है? क्या इसमें अभी निवेश किया जाए या नहीं? और अगर Gold Investment किया जाए तो गोल्ड की किस फॉर्म में निवेश किया जाए? एक सवाल ये भी होगा कि आखिर गोल्ड इतनी तेजी से क्यों भाग रहा है? तो हम आपके इन सभी सवालों का जवाब Money9 की इस वीडियो में दे रहे हैं-
सोने की कीमतें लगातार उछल रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के चलते ग्लोबल इकोनॉमी में अस्थिरता के संकेत मिल रहे हैं, जिससे मंदी की आशंका बढ़ गई है. इसी वजह से सोने में सुरक्षित निवेश को बढ़ावा मिला है और निवेशक जमकर सोने की खरीद कर रहे हैं.
More Videos

India Pakistan बॉर्डर बंद फिर भी इन रास्तों से हो रहा ट्रेड, जानें कैसे चलता है दुश्मनी के बीच कारोबार

1 साल में 800 अरब डॉलर का फायदा, गोल्ड में भारत ने कैसे मारी बाजी?

India और Pakistan के बीच कारोबार बंद, फिर भी 85000 करोड़ का कारोबार कैसे?
