ट्रंप के 25% टैरिफ से भारत पर क्या असर पड़ेगा? किन सेक्टर्स को हो सकता है नुकसान

डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने की स्थिति में भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है. नोमुरा और बार्कलेज जैसे वैश्विक ब्रोकरेज हाउस मानते हैं कि इससे भारत की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ सकता है. खासकर टेक्सटाइल, फार्मा और ऑटो पार्ट्स जैसे MSME सेक्टर्स को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है. अगर ट्रंप रूस से तेल खरीदने पर भी सख्त रवैया अपनाते हैं तो भारत की ऊर्जा लागत और बढ़ेगी. इससे भारत का ट्रेड बैलेंस और GDP ग्रोथ प्रभावित हो सकती है. हालांकि सरकार फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स (FTA) के जरिए जैसे UK, EU, UAE से नई साझेदारियों की ओर बढ़ रही है, जिससे नुकसान की भरपाई की उम्मीद है. भारत के लिए यह संकट के साथ-साथ एक अवसर भी है कि वह अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को मजबूत करे और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़े. ऐसे में चलिए जानते हैं वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी.