
ICICI Bank की रिलेशनशिप मैनेजर ने कैसे खातों से चुराए रुपए?
राजस्थान के कोटा जिले में उद्योग नगर थाना इलाके में ICICI बैंक की एक मैनेजर द्वारा करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, जिसमें बैंक की मैनेजर ने श्रीराम नगर शाखा के ग्राहकों के खातों से करीब 4 करोड़ 58 लाख रूपये से अधिक की राशि चुरा ली. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने ग्राहकों के डेबिट कार्ड, पिन और ओटीपी का गलत इस्तेमाल करते हुए कई फर्जी ट्रांजैक्शन किए. यही नहीं, उसने 40 अकाउंट्स पर बिना अनुमति के ओवरड्राफ्ट सुविधा चालू कर दी, और 31 ग्राहकों के फिक्स्ड डिपॉजिट समय से पहले बंद करवा कर 1.34 करोड़ रुपये निकाल लिए. अगर किसी बैंक का लाइसेंस रद्द हो जाता है या वह दिवालिया हो जाता है तब ग्राहकों को उनके जमा पैसों की सुरक्षा Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) के तहत मिलती है. DICGC हर ग्राहक को अधिकतम 5 लाख रुपये तक की राशि लौटाने की गारंटी देता है, जिसमें सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) शामिल होते हैं. यह सीमा प्रति ग्राहक प्रति बैंक होती है, न कि प्रति खाता.
More Videos

पेंशन पर रार खत्म? सरकार का बड़ा फैसला

मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, ₹8000 करोड़ के निवेश से Beverage Industry में राज करने की तैयारी!

Jio BlackRock Mutual Fund | Jio Payments Bank | Jio Financial | SIP में खलबली के बाद अब बैंकों के धंधे में सेंध लगाएंगे Mukesh Ambani?
