कुमार मंगलम बिड़ला से सीखें सफल बिजनेसमैन बनने के तरीके, बताए इंडस्ट्री से जुड़े सीक्रेट
मशहूर बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान सफल उद्यमी बनने को लेकर अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे और क्या बिजनेस शुरू किया जा सकता है.

आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सीक्रेट्स बताए हैं. इस दौरान उन्होंने सफल बिजनेसमैन बनने से लेकर व्यवसाय शुरू करने के लिए क्या स्ट्रैटेजी अपनाई जानी चाहिए, इस बारे में बात की. साथ ही बिजनेस को लेकर कितना निवेश जरूरी है और टीम को कैसे बैलेंस करें, इसके भी तरीके बताएं.
जुनून को रखें जिंदा
कुमार मंगलम बिड़ला ने हाल ही में निखिल कामथ के एक पॉडकास्ट के दौरान बिजनेस से जुड़ी कई बारीकियां बताईं. उन्होंने उभरते उद्यमियों को सलाह दी की वो ऐसा करें जो उन्हें पसंद हो और वह अपने जुनून को जिंदा रखें. साथ ही एक बेहतरीन टीम बनाएं क्योंकि एक मजबूत टीम कायमयाबी के लिए जरूरी है. कोई भी व्यक्ति अकेले कुछ भी हासिल कर सकते हैं.
व्यवसायिक मॉडल में करें बदलाव
बिड़ला ने व्यवसाय में सफलता के लिए बदलाव के दौर से गुजरते रहने की अहमियत को समझने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है. इसलिए अपनी जगह बनाए रखने के लिए अपने व्यवसाय मॉडल में बदलाव की जरूरत को समझें.
निजी उद्यम के लिए बेहतर मौका
मशहूर बिजनेसमैन ने यह भी बताया कि भारत में निजी उद्यम शुरू करने के लिए पर्यापत अवसर हैं. इसमें नए मौके खोले हैं जैसे म्यूचुअल फंड और बीमा आदि. साथ ही अपनी सबसे रचनात्मक चीज पर फोकस करें और उसी को आधार बनाकर व्यवसाय शुरू करें.
यह भी पढ़ें: बनारसी साड़ी की दीवानी नीता अंबानी, एक साथ खरीदी थीं 50, अब ये वाली हुई वायरल
गुस्से पर रखें काबू
एक कामयाब बिजनेसमैन बनने के लिए खुद के गुस्से पर काबू रखना बेहद जरूरी है. बिड़ला ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने 29 वर्षों में केवल 18 बार अपना आपा खोया है, आगे बढ़ने के लिए गुस्सा नियंत्रण में होना चाहिए.
Latest Stories

जितना मारुति का सालभर का मुनाफा, उसका तीन चौथाई एक क्वार्टर में कमा लेती है BYD; टेस्ला भी नहीं आस-पास

खाद्य तेल इंडस्ट्री की मांग… रिफाइंड पाम ऑयल पर बढ़ाई जाए इंपोर्ट ड्यूटी, विदेशी तेल खराब कर रहे कारोबार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 6.4 फीसदी बढ़ा, डिजिटिल और रिटेल कारोबार ने दिखाया दम
