हुंडई इंडिया का मुनाफा 4 फीसदी घटा, घरेलू बिक्री में गिरावट पड़ी भारी, कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान
Hyundai Motor India Q4 Results: घरेलू बाजार में कम बिक्री के कारण 31 मार्च, 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में टैक्स के बाद कंपनी के कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 4 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी ने कहा कि वह वित्त वर्ष 26 और वित्त वर्ष 30 के बीच छह इलेक्ट्रिक वाहनों सहित 26 मॉडल पेश करने की योजना बना रही है.
Hyundai Motor India Q4 Results: हुंडई मोटर इंडिया ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए. घरेलू बाजार में कम बिक्री के कारण 31 मार्च, 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में टैक्स के बाद कंपनी के कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 4 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी का मुनाफा 1,614 करोड़ रुपये रहा. वाहन निर्माता कंपनी ने 2023-24 की जनवरी-मार्च अवधि में 1,677 करोड़ का टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) पोस्ट किया था.
डिविडेंड का ऐलान
चौथी तिमाही के नतीजों के साथ ही हुंडई इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 21 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि वृहद और वैश्विक चुनौतियों के बावजूद उसका एक्सपोर्ट वॉल्यूम 1.63 लाख रहा, जबकि घरेलू वॉल्यूम 5.99 लाख दर्ज की गई.
रेवेन्यू में इजाफा
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग फाइलिंग में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कुल ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 17,940 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 17,671 करोड़ रुपये था.
बिक्री का आंकड़ा
कंपनी ने कहा कि उसने चौथी तिमाही में घरेलू बाजार में 1,53,550 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि वित्त वर्ष 2024 की इसी अवधि में 1,60,317 यूनिट्स बेची गई थीं. चौथी तिमाही में निर्यात बढ़कर 38,100 यूनिट्स हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 33,400 यूनिट्स था.
ऑटोमेकर का EBITDA मामूली रूप से बढ़कर 2,533 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन Q4 FY24 के 14.3 फीसदी से Q4 FY25 में घटकर 14.1 फीसदी हो गया.
CRETA का दबदबा
हुंडई इंडिया ने कहा कि CRETA ने निर्विवाद नेतृत्व का एक और साल दर्ज किया, जिसकी मिडसाइज़ SUV स्पेस में 30 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी है. इसने शहरी और ग्रामीण बाजारों में मजबूत ट्रैक्शन के साथ 68.5 फीसदी पर अपना अब तक का सबसे अधिक घरेलू SUV योगदान भी दर्ज किया.
कंपनी की प्लानिंग
कंपनी ने कहा कि वह वित्त वर्ष 26 और वित्त वर्ष 30 के बीच छह इलेक्ट्रिक वाहनों सहित 26 मॉडल पेश करने की योजना बना रही है. कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.67 फीसदी बढ़कर 1,867 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.