Closing Bell: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप चमके; डिफेंस शेयरों का दबदबा
Closing Bell: शुक्रवार 16 मई को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच मुनाफावसूली के चलते भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण लाभ के साथ बंद हुए.
Closing Bell: भारती एयरटेल, एसबीआई और आईटी शेयरों में गिरावट के चलते शुक्रवार 16 मई को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट आई. बीते दिन आई जोरदार तेजी के बाद आज भारतीय बाजार दबाव में नजर आया. हालांकि, गिरावट बड़ी नहीं रही और निफ्टी-50 ने 25,000 के लेवल को बरकरार रखा है.
सीमित रही गिरावट
आज सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स पिछले कारोबारी सेशन में सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद गिरावट के साथ बंद हुए. घरेलू टेक शेयरों में तेज गिरावट ने बाजार को नीचे खींच लिया. हालांकि, रियल्टी, मीडिया, ऑटो और कंज्यूमर गुड्स के शेयरों में मजबूत बढ़त के कारण नुकसान सीमित रहा.
सेंसेक्स 200.15 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 82,330.59 पर और निफ्टी 42.30 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 25,019.80 पर क्लोज हुआ. लगभग 2525 शेयरों में तेजी आई, 1312 शेयरों में गिरावट आई और 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
मिडकैप और स्मॉल कैप में तेजी
16 मई को भारतीय इक्विटी इंडेक्स नेगेटिव नोट पर बंद हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की वृद्धि के साथ प्रमुख इंडेक्स ने बेहतर परफॉर्म किया.
आईटी इंडेक्स में गिरावट
सेक्टरों में, मीडिया, पावर, पीएसयू, रियल्टी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1-1.7 फीसदी ऊपर रहे, जबकि आईटी इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई. निफ्टी पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज ऑटो, अडानी एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर, इटरनल टॉप गेनर रहे. जबकि भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, एसबीआई, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट आई.
डिफेंस शेयरों में तेजी
आज के सत्र में बाजारों में थोड़ा सुस्त रहा, लेकिन डिफेंस शेयरों में तेजी जारी रही, कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में 12.1 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई.
इस हफ्ते बाजार
इस सप्ताह के मार्केट की चाल पर नजर डालें, तो निफ्टी और सेंसेक्स में 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. इसके अलावा व्यापक बाजारों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली और मिडकैप इंडेक्स ने पिछले 2 महीनों में सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की, जो 7 फीसदी की रही.
Latest Stories
लोकसभा में पास हुआ Insurance Amendment Bill 2025, इन बीमा स्टॉक्स में दिख सकती है हलचल
रक्षा मंत्रालय से इस PSU कंपनी को मिला ₹110 करोड़ का ऑर्डर, ₹16342 करोड़ का हुआ कुल ऑर्डर बुक, नजर में रखें शेयर
₹325 करोड़ की डील से फोकस में ये शेयर, भंसाली की प्रोडक्शन कंपनी में बढ़ेगी हिस्सेदारी; दे चुका है 400% तक रिटर्न
