ICICI Bank के 3 ऑफिस में GST विभाग का छापा, जानिए क्या है आरोप
बैंक ने 4 दिसंबर को देर शाम एक्सचेंजों को सूचित किया कि जीएसटी अधिकारियों ने आईसीआईसीआई बैंक के तीन कार्यालयों में तलाशी शुरू की और यह जारी है.

महाराष्ट्र जीएसटी विभाग ने भारत के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक के तीन ऑफिस में तलाशी अभियान शुरू की है. तलाशी अभियान महाराष्ट्र जीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 67(1) और (2) के तहत चल रही जांच का हिस्सा है. बैंक ने 4 दिसंबर को देर शाम एक्सचेंजों को सूचित किया कि 4 दिसंबर 2024 को जीएसटी अधिकारियों ने आईसीआईसीआई बैंक के तीन कार्यालयों में तलाशी शुरू की और यह जारी है. बैंक अनुरोध के अनुसार डेटा उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग कर रहा है.
बैंक का वित्तीय प्रदर्शन
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब आईसीआईसीआई बैंक का वित्तीय प्रदर्शन का लेवल शानदार बना हुआ है. सितंबर तिमाही में बैंक ने नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल आधार पर 14.5 फीसदी का बढ़ोतरी हासिल की है, जो11,746 करोड़ रुपये रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सालाना आधार पर 9.5 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 20,048 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बैंक का ग्रॉस एनपीए रेश्यो 30 सितंबर तक 1.97 फीसदी हो गया, जो एक तिमाही पहले 2.15 फीसदी पर था. नेट एनपीए रेश्यो 0.42 फीसदी पर स्थिर रहा.
आईसीआईसीआई बैंक का सितंबर तिमाही का प्रदर्शन कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक जैसे अन्य प्राइवेट बैंकों की तुलना में बेहतर रहा है.
यह भी पढ़ें: इन तीन IPO ने मचा रखा है धमाल, किसी का 92 तो किसी का 80 फीसदी पहुंचा GMP
शेयर पर असर
ICICI बैंक के शेयरों पर GST विभाग के एक्शन का असर नजर आ रहा है. बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार में 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 1312.65 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. बुधवार को बैंक शेयर 1316.05 रुपये पर क्लोज हुए थे. हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में इस साल अब तक लगभग 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले पांच दिनों में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों की कीमत में डेढ़ फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है.
Latest Stories

जितना मारुति का सालभर का मुनाफा, उसका तीन चौथाई एक क्वार्टर में कमा लेती है BYD; टेस्ला भी नहीं आस-पास

खाद्य तेल इंडस्ट्री की मांग… रिफाइंड पाम ऑयल पर बढ़ाई जाए इंपोर्ट ड्यूटी, विदेशी तेल खराब कर रहे कारोबार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 6.4 फीसदी बढ़ा, डिजिटिल और रिटेल कारोबार ने दिखाया दम
