जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर पर दिखा टैरिफ का असर, अक्टूबर में 30.57 फीसदी कम हुआ एक्सपोर्ट; GJEPC के आंकड़ों में खुलासा
अक्टूबर में भारत के जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर पर निर्यात दबाव बढ़ गया, क्योंकि Gem and Jewellery Export Promotion Council (GJEPC) के अनुसार कुल एक्सपोर्ट 30.57 फीसदी गिरकर 2,168.05 मिलियन यूएस डॉलर यानी 19,172.890 करोड़ रुपये रह गया. अमेरिका के टैरिफ, बुलियन प्राइसेज और कमजोर ओवरसीज डिमांड ने गिरावट को तेज किया.
Gems and Jewellery Export Decline: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का प्रभाव अब साफ दिखाई देने लगा है. अक्टूबर में भारत के जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर पर दबाव गहराया है, क्योंकि कुल निर्यात में 30.57 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है. Gem and Jewellery Export Promotion Council (GJEPC) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में एक्सपोर्ट घटकर 2,168.05 मिलियन यूएस डॉलर यानी 19,172.890 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 3,122.52 मिलियन यूएस डॉलर यानी 26,237.1 करोड़ रुपये था.
यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब अमेरिका के नए टैरिफ, अस्थिर बुलियन प्राइसेज और कमजोर ओवरसीज डिमांड मिलकर सेक्टर को प्रभावित कर रही हैं. हालांकि GJEPC का मानना है कि नवंबर से हालात में सुधार संभव है, क्योंकि चीन और वेस्टर्न मार्केट्स में मांग धीरे-धीरे वापस आ रही है.
अमेरिकी टैरिफ और त्योहारों की एडवांस खरीदारी बनी मुख्य वजह
GJEPC चेयरमैन किरित भंसाली ने पीटीआई को बताया कि गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी टैरिफ लागू होने से पहले की आक्रामक अग्रिम खरीदारी थी. त्योहारों के लिए अधिकतर स्टॉकिंग 27 अगस्त से पहले ही पूरी हो चुकी थी, जिसके चलते अक्टूबर में मांग स्वाभाविक रूप से कम दिखी. उन्होंने यह भी कहा कि गोल्ड और सिल्वर सेगमेंट में गिरावट अस्थिर बुलियन प्राइसेज के कारण आई है, जिसने ग्लोबल ट्रेड पर सीधा असर डाला.
डायमंड सेगमेंट में तेज गिरावट
कट एंड पॉलिश्ड डायमंड एक्सपोर्ट अक्टूबर में 26.97 फीसदी घटकर 1,025.99 मिलियन यूएस डॉलर (9,071.41 करोड़ रुपये) रह गया, जबकि पिछले वर्ष यह 1,404.85 मिलियन यूएस डॉलर (11,806.45 करोड़ रुपये) था. लैब-ग्रोउन पॉलिश्ड डायमंड का एक्सपोर्ट भी 34.90 फीसदी गिरकर 94.37 मिलियन यूएस डॉलर (834.45 करोड़ रुपये) रह गया.
गोल्ड ज्वैलरी में 28.4 फीसदी की गिरावट
गोल्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट अक्टूबर में 850.15 मिलियन यूएस डॉलर (7,520.34 करोड़ रुपये) रहा, जो पिछले वर्ष 1,187.34 मिलियन यूएस डॉलर (9,975.17 करोड़ रुपये) की तुलना में 28.4 फीसदी कम है. कलर्ड जेमस्टोन्स के एक्सपोर्ट में अप्रैल–अक्टूबर के दौरान 3.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 250.14 मिलियन यूएस डॉलर (2,173.08 करोड़ रुपये) रह गया.
सिल्वर ज्वैलरी एक्सपोर्ट 16 फीसदी नीचे
सिल्वर ज्वैलरी एक्सपोर्ट अक्टूबर में 121.37 मिलियन यूएस डॉलर (1,072.81 करोड़ रुपये) रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 145.05 मिलियन यूएस डॉलर (1,219.01 करोड़ रुपये) था, यानी 16 फीसदी की गिरावट.
नवंबर में सुधार की उम्मीद
GJEPC चेयरमैन के अनुसार, नवंबर में एक्सपोर्ट में सुधार की शुरुआत हो सकती है. चीनी बाजार में रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं और क्रिसमस जैसे वैश्विक त्योहारों के चलते डिमांड बढ़ने की संभावना है. इंडस्ट्री आशावादी है कि दिसंबर–जनवरी के दौरान एक्सपोर्ट दोबारा सामान्य स्तर पर पहुंच सकता है.