138 फ्लाइट कैंसिल, 24 एयरपोर्ट सील; 15 मई तक इन हवाईअड्डों से नहीं कर सकेंगे सफर
देश की यात्रा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया गया है, जो सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच लिया गया है. हवाई सफर करने वालों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे उनका रूट और प्लानिंग दोनों प्रभावित हो सकते हैं. जानिए इस फैसले के पीछे की पूरी वजह.
भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव ने हवाई यातायात को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया है. सुरक्षा कारणों के चलते देशभर के 24 एयरपोर्ट को 15 मई तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट को बंद करने के निर्देश पहले केवल 10 मई तक थे लेकिन इसे अब 4 दिन और बढ़ा दिया गया है. सबसे अधिक असर दिल्ली एयरपोर्ट पर देखने को मिला, जहां शुक्रवार (9 मई) को दिन के पहले नौ घंटे में ही 138 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.
किन-किन राज्यों के हवाईअड्डे बंद
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख:
- श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
- जम्मू हवाई अड्डा
- लेह हवाई अड्डा
पंजाब:
- अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
- लुधियाना, बठिंडा, पटियाला
- हलवारा, पठानकोट
- चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
हिमाचल प्रदेश:
- शिमला
- कांगड़ा (गग्गल)
- भुंतर
राजस्थान:
- जैसलमेर
- जोधपुर
- बीकानेर
- किशनगढ़
गुजरात:
- मुंद्रा
- जामनगर
- हीरासर (राजकोट)
- पोरबंदर
- केशोद
- कांडला
- भुज
यात्रियों के लिए रेलवे ने खोली राहत की खिड़की
हवाईअड्डों के बंद होने से खासकर जम्मू में सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने जम्मू व आसपास के इलाकों से दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें शुरू की हैं ताकि पर्यटक और स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों पर जा सकें.
- जम्मू से नई दिल्ली – सुबह करीब 10.45 बजे
- उधमपुर से जम्मू और पठानकोट होते हुए नई दिल्ली – दोपहर 12:45 बजे
- जम्मू से नई दिल्ली – शाम करीब 7 बजे
सुरक्षा सख्त, मुंबई में उड़ानें जारी
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन सामान्य है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. सभी यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उड़ान से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे. एयर इंडिया और अन्य प्रमुख एयरलाइनों ने चेक-इन प्रक्रिया में भी बदलाव किया है. अब बोर्डिंग से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जामनगर ही नहीं इन 22 रिफाइनरी को पाक से बचाना जरूरी, हमले की आग यहां पहुंची तो होगी भारी तबाही
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने आदेश जारी कर सभी हवाईअड्डों पर सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक अनिवार्य कर दिया है. साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग में विजिटर एंट्री भी बंद कर दी गई है. यात्रियों को केवल 7 किलोग्राम तक का एक केबिन बैग और सरकारी फोटो ID साथ लाने की अनुमति दी गई है.