दोस्त असहमत हो सकते हैं, लेकिन… India-US डील पर क्या बोले अमेरिकी राजदूत, Pax Silica में भी एंट्री तय

अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा कि भारत और अमेरिका व्यापार से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच अगला दौर 13 जनवरी से शुरू हो सकता है. गोर के मुताबिक, कुछ मतभेद जरूर हैं, लेकिन बातचीत कभी बंद नहीं हुई.

India US Deal Image Credit: Anna Moneymaker/Getty Images

India-US trade talks: भारत और अमेरिका के रिश्ते एक बार फिर चर्चा में हैं. नई दिल्ली में अमेरिका के नए राजदूत Sergio Gor ने पद संभालते ही दोनों देशों के बीच ट्रेड और टेक्नोलॉजी को लेकर बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने साफ कहा कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार बातचीत रुकी नहीं है, बल्कि लगातार आगे बढ़ रही है. सोमवार को जिम्मेदारी संभालने के बाद गोर ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारी नियमित संपर्क में हैं और अगली ट्रेड वार्ता 13 जनवरी से ही शुरू हो सकती है.

गोर का बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ जैसे मुद्दों पर मतभेद हैं, लेकिन इसके बावजूद बातचीत जारी है. खास बात यह है कि गोर ने यह भी ऐलान किया कि भारत को अगले महीने अमेरिका के नेतृत्व वाले हाई-टेक ग्रुप Pax Silica में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा. इससे भारत-अमेरिका की साझेदारी एक नए स्तर पर पहुंच सकती है.

ट्रेड बातचीत पर क्या बोले अमेरिकी राजदूत

अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा कि भारत और अमेरिका व्यापार से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच अगला दौर 13 जनवरी से शुरू हो सकता है. गोर के मुताबिक, कुछ मतभेद जरूर हैं, लेकिन बातचीत कभी बंद नहीं हुई. दोनों पक्ष लगातार संपर्क में हैं और समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

मतभेद के बावजूद रिश्तों में मजबूती

गोर ने कहा कि सच्चे दोस्त कभी-कभी असहमत भी होते हैं, लेकिन वे अपने मतभेद सुलझा लेते हैं. उन्होंने मौजूदा ट्रेड बातचीत को भारत–अमेरिका के मजबूत और लंबे समय के रिश्तों का हिस्सा बताया. उनका कहना था कि दोनों देश लोकतंत्र की साझा सोच रखते हैं और यही उनकी साझेदारी की सबसे बड़ी ताकत है.

भारत अगले महीने Pax Silica में होगा शामिल!

अपने पहले सार्वजनिक बयान में गोर ने अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi को शुभकामनाएं दी हैं. गोर ने दोनों नेताओं के रिश्ते को रियल और भरोसेमंद बताया. गोर ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारत को अगले महीने Pax Silica में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा.

Pax Silica अमेरिका की अगुवाई में शुरू की गई एक रणनीतिक पहल है, जिसका मकसद सुरक्षित और आधुनिक सिलिकॉन सप्लाई चेन तैयार करना है. इसमें सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्रिटिकल मिनरल्स, ऊर्जा और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्र शामिल हैं. इस पहल के पहले चरण में Japan, South Korea, United Kingdom और Israel जैसे देश शामिल हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: बुरी तरह टूटा टाटा ग्रुप का यह शेयर, तिमाही नतीजों ने तोड़ी कमर! एक साल के निचले स्तर पर आया स्टॉक