स्मॉलकैप की ‘हिडन जेम’ है यह 25 साल पुरानी कंपनी, माइनिंग, सीमेंट, स्टील व पावर सेक्टर के लिए बनाती है अहम प्रोडक्ट
सोमी कन्वेयर बेल्टिंग्स लिमिटेड 25 साल पुरानी इंडस्ट्रियल कंपनी है जो माइनिंग, सीमेंट, स्टील और पावर सेक्टर के लिए कन्वेयर बेल्ट बनाती है. कंपनी का बिजनेस स्थिर और अनुशासित रहा है. हालांकि इसका शेयर पिछले एक साल में 44% टूटा है लेकिन 3 और 5 साल में शानदार रिटर्न दे चुका है.
खनन और स्टील जैसे कोर इंडस्ट्रियल सेक्टर में चल रहे सुपर-साइकिल के बीच कई कंपनियां सुर्खियों में हैं लेकिन कुछ ऐसे भी नाम हैं जो बिना शोर किए लगातार अपनी जगह मजबूत कर रहे हैं. ऐसी ही एक स्मॉलकैप कंपनी है Somi Conveyor Beltings जो पिछले 25 वर्षों से भारतीय उद्योग की रीढ़ माने जाने वाले सेक्टरों में चुपचाप लेकिन मजबूती से काम कर रही है. यह कंपनी उन “हिडन जेम्स” में शामिल है, जिनका कारोबार दिखता कम है लेकिन उनकी पकड़ गहरी है. निवेशक इसके शेयर पर नजर रख सकते हैं.
किन सेक्टर में काम करती है कंपनी
कंपनी रबड़ कन्वेयर बेल्ट्स बनाती और एक्सपोर्ट करती है. कंपनी सभी ग्रेड की रबड़ कन्वेयर बेल्ट्स बनाती है, जिनका इस्तेमाल मटीरियल हैंडलिंग से जुड़े कई क्षेत्रों में किया जाता है. कन्वेयर बेल्ट्स का उपयोग मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और भारी उद्योगों में बड़े पैमाने पर होता है. यह कंपनी भले ही निवेशकों के लिए आकर्षक न रही हो लेकिन माइनिंग, सीमेंट, स्टील और पावर प्लांट्स सेक्टर में इसकी मजबूत पकड़ है. Somi Conveyor Beltings इसी जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी है. कंपनी की शुरुआत फरवरी 2000 में राजस्थान के जोधपुर स्थित संगरिया इंडस्ट्रियल यूनिट से हुई थी. तब से लेकर अब तक कंपनी ने चरणबद्ध तरीके से क्षमता बढ़ाई, बिना जल्दबाजी के और मांग को देखकर निवेश किया. वर्तमान में कंपनी की क्षमता 1,67,660 रनिंग मीटर प्रति वर्ष तक पहुंच चुकी है.
कैसी है ग्रोथ स्टोरी
पिछले पांच वर्षों में कंपनी ने करीब 17% की CAGR से सेल्स ग्रोथ दर्ज की है और मुनाफा भी लगभग इसी रफ्तार से बढ़ा है. यह कोई विस्फोटक ग्रोथ स्टोरी नहीं है, बल्कि कंसिस्टेंसी की कहानी है और साइकलिकल इंडस्ट्रियल बिजनेस में यही सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. कंपनी ने अपनी क्षमता तब बढ़ाई जब डिमांड की स्पष्टता दिखी.
FY25 कंपनी के लिए एक अहम टेस्ट साबित हुआ. ग्लोबल हेडविंड्स, महंगे कच्चे माल और मांग में उतार-चढ़ाव के बावजूद Somi Conveyor Beltings ने ₹101 करोड़ का रेवेन्यू और ₹5.46 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया. सालाना आधार पर रेवेन्यू में हल्की गिरावट जरूर आई, लेकिन मार्जिन 8.6% से बढ़कर 10.3% हो गया. यह इशारा करता है कि कंपनी वॉल्यूम के बजाय लागत नियंत्रण और ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर ज्यादा फोकस कर रही है.
कंपनी के क्लाइंट्स
कंपनी के क्लाइंट्स में NTPC, Neyveli Lignite Corporation, Maharashtra State Power Generation Company जैसे बड़े संस्थान शामिल हैं.
शेयरों का हाल
इसके शेयरों के प्रर्दशन की बात करें तो इसका पिछले 1 साल का रिटर्न नेगेटिव रहा है और यह करीब 44 फीसदी टूटा है. वहीं, पिछले 3 और 5 साल में इसका रिटर्न शानगदार रहा है. इसने क्रमश: 170 और 215 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके शेयर 12 जनवरी को 118 रुपये पर बंद हुए. इस कंपनी का मार्केट कैप 138 करोड़ रुपये है.
सोर्स: Groww
इसे भी पढें: Mukul Agarwal का अनोखा दांव, दो अपोजिट नेचर वाले स्टॉक पर निवेश, क्यों नेगेटिव रिटर्न पर किया भरोसा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.