नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 8.8 फीसदी का उछाल, कॉरपोरेट टैक्स 8.63 लाख करोड़ रुपये रहा

FY26 के लिए केंद्रीय बजट में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में सालाना आधार पर 16.1 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया था. 1 अप्रैल से 11 जनवरी के बीच रिफंड 3.11 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16.91 फीसदी कम है.

टैक्स कलेक्शन. Image Credit: Canva

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोमवार को डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का डेटा जारी किया. जारी किए गए डेटा के अनुसार, FY26 में 1 अप्रैल से 11 जनवरी के बीच केंद्र सरकार का रिफंड के बाद डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18.37 लाख करोड़ रुपये रहा. पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि की तुलना में, नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में सालाना आधार पर 8.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी बजट में किए गए अनुमान से कम है. FY26 के लिए केंद्रीय बजट में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में सालाना आधार पर 16.1 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया था.

कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन

इनकम टैक्स के डेटा के अनुसार, 11 जनवरी तक नेट कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन 8.63 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 12.41 फीसदी अधिक है. नेट नॉन-कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन (जिसमें पर्सनल इनकम टैक्स और सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स शामिल हैं) 9.29 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 6.39 फीसदी अधिक है.

बजट में FY26 में नेट कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में सालाना आधार पर 9.7 फीसदी और नेट नॉन-कॉरपोरेट टैक्स में 21.6 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया था.

कितना रहा रिफंड?

इस बीच, 1 अप्रैल से 11 जनवरी के बीच रिफंड 3.11 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16.91 फीसदी कम है. अप्रैल-जनवरी 11 FY25 के बीच, रिफंड 3.75 लाख करोड़ रुपये रहा. कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 21.49 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 4.14 फीसदी ज्यादा था.

कितना रहा था जीएसटी कलेक्शन?

पिछले हफ्ते जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2025 में ग्रॉस GST कलेक्शन 6.1 फीसदी बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था. जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1.64 लाख करोड़ रुपये और पिछले महीने 1.70 लाख करोड़ रुपये था. इसकी तुलना अप्रैल 2025 में अब तक के सबसे ज्यादा GST कलेक्शन 2.36 लाख करोड़ रुपये से भी की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: HCL का मुनाफा घटा, लेकिन शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर; कंपनी बांटेगी इतने रुपये का डिविडेंड