HCL का मुनाफा घटा, लेकिन शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर; कंपनी बांटेगी इतने रुपये का डिविडेंड

यह HCL टेक्नोलॉजीज द्वारा चौथा अंतरिम डिविडेंड है. ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, पिछले 12 महीनों में HCL टेक्नोलॉजीज ने प्रति शेयर 60 रुपये का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है. HCLTech के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार ने कहा, 'सभी मोर्चों पर एक और शानदार तिमाही रही.'

एचसीएल टेक ने किया डिविडेंड का ऐलान. Image Credit: Getty image

दिग्गज आईटी कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज ने सोमवार 12 जनवरी को फाइनेंशियल ईयर 2025-26 (FY26) के तीसरे क्वार्टर के नतीजों के साथ प्रति शेयर 12 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया. HCL टेक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए कंपनी के 2 रुपये के प्रत्येक के इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.’ HCL टेक्नोलॉजीज ने डिविडेंड रिकॉर्ड डेट 16 जनवरी 2026 तय की है और इस अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट की तारीख 27 जनवरी 2026 होगी.

HCL टेक डिविडेंड हिस्ट्री

यह HCL टेक्नोलॉजीज द्वारा चौथा अंतरिम डिविडेंड है. ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, पिछले 12 महीनों में HCL टेक्नोलॉजीज ने प्रति शेयर 60 रुपये का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है, जो 3.60 फीसदी की डिविडेंड यील्ड के बराबर है. HCL टेक ने इससे पहले जो आखिरी डिविडेंड घोषित किया था, वह भी 12 रुपये का था, जिसकी रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर 2025 तय की गई थी.

HCL टेक Q3 नतीजे

FY26 की तीसरी तिमाही में HCL टेक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (मालिकों को मिलने वाला) 11.14 फीसदी गिरकर 4,076 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,591 करोड़ रुपये था. पिछली तिमाही के मुकाबले, यह आंकड़ा FY26 की पिछली तिमाही में दर्ज 4,235 करोड़ रुपये से 3.75 फीसदी कम था. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की तरह, HCL टेक ने भी नए लेबर कानूनों के कारण 956 करोड़ रुपये का एक बार का असाधारण असर बताया, जिसने कंपनी के मुनाफे पर असर डाला.

रेवेन्यू में उछाल

HCL टेक का Q3 रेवेन्यू पिछले साल की इसी अवधि के 29,890 करोड़ रुपये से 13.32 फीसदी बढ़कर इस तिमाही में 33,872 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, पिछली तिमाही की तुलना में यह आंकड़ा सितंबर तिमाही के 31,942 करोड़ रुपये से अधिक था.

डॉलर के हिसाब से HCL टेक का रेवेन्यू 3,793 मिलियन डॉलर रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 4.1 फीसदी और सालाना आधार पर 7.4 फीसदी ज्यादा है. वहीं, स्थिर करेंसी के हिसाब से, यह आंकड़ा सालाना आधार पर 4.8% और तिमाही आधार पर 4.2% बढ़ा.

कंपनी का LTM एट्रीशन सालाना आधार पर 13.2% से घटकर 12.4% हो गया, जबकि नए डील 3006 मिलियन डॉलर के रहे, जो सालाना आधार पर 43.5% की बड़ी बढ़ोतरी है.

शानदार तिमाही

HCLTech के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार ने कहा, ‘सभी मोर्चों पर एक और शानदार तिमाही रही, स्थिर करेंसी में रेवेन्यू 4.2% QoQ बढ़ा, साथ ही ऑपरेटिंग मार्जिन में भी 18.6% की मजबूत रिकवरी हुई. इस तिमाही में मज़बूत रेवेन्यू मोमेंटम ने हमें सालाना रेवेन्यू में $15B का आंकड़ा पार करने में मदद की है. हमारी नई बुकिंग $3B पर बहुत ज्यादा रही. हमारी सर्विसेज़ रेवेन्यू स्थिर करेंसी में 1.8% QoQ बढ़ी, जो एडवांस्ड AI सर्विसेज में 19.9% ​​QoQ ग्रोथ के कारण हुई. HCL सॉफ्टवेयर रेवेन्यू स्थिर करेंसी में 28.1% QoQ और 3.1% YoY तेजी से बढ़ी, जो सीजन और डेटा इंटेलिजेंस पोर्टफोलियो के कारण हुआ. हम सभी इंडस्ट्रीज और सर्विस लाइन्स में अपने क्लाइंट्स की बढ़ती AI डिमांड को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं.’

यह भी पढ़ें: Explained: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बातचीत कल, कौन से हैं अहम मुद्दें, क्या तारीख पर लग जाएगी मुहर?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.