चालू रबी सीजन में गेहूं की बुवाई 2% बढ़ी, रकबा हुआ 334.17 लाख हेक्टेयर, जानें अन्य फसलों का हाल
सरकार ने बताया है कि देश में चालू रबी सीजन में 9 जनवरी तक गेहूं की बुवाई 2% बढ़कर 334.17 लाख हेक्टेयर पहुंच गई है. बेहतर मानसून और MSP बढ़ोतरी से किसानों का रुझान बढ़ा है. दालों, तिलहन और मोटे अनाज सहित कुल रबी फसल क्षेत्र 644.29 लाख हेक्टेयर पहुंच गया है.
देश में रबी सीजन के दौरान फसलों की बुवाई की रफ्तार इस बार उम्मीद से बेहतर नजर आ रही है. खासतौर पर गेहूं की खेती को लेकर किसानों का भरोसा मजबूत हुआ है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, चालू रबी (शीतकालीन) सीजन में 9 जनवरी तक गेहूं की बुवाई का रकबा 2 प्रतिशत बढ़कर 334.17 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है. यह संकेत देता है कि बेहतर मानसून और सरकार की नीतियों का सीधा असर खेतों तक दिखाई दे रहा है.
गेहूं की बुवाई बढ़ने के प्रमुख कारण
पिछले रबी सीजन की इसी अवधि में गेहूं की बुवाई 328.04 लाख हेक्टेयर में हुई थी. यानी इस बार किसानों ने ज्यादा क्षेत्र में गेहूं की खेती को तरजीह दी है. गेहूं देश की प्रमुख रबी फसल है और इसकी बुवाई आमतौर पर अक्टूबर महीने से शुरू होती है. इस साल अच्छी बारिश, खेतों में पर्याप्त नमी और केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी के फैसले ने किसानों को गेहूं की बुवाई बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है.
किन अन्य फसलों की बुवाई बढ़ी
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर 9 जनवरी, 2026 तक रबी फसलों के तहत क्षेत्र कवरेज की प्रगति साझा की. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ गेहूं ही नहीं, बल्कि अन्य रबी फसलों की बुवाई में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कृषि मंत्रालय के अनुसार, धान (पैडी) का रकबा बढ़कर 21.71 लाख हेक्टेयर हो गया है जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 19.49 लाख हेक्टेयर था. इसी तरह, दालों की बुवाई का क्षेत्र भी बढ़कर 136.36 लाख हेक्टेयर पहुंच गया है, जो एक साल पहले 132.61 लाख हेक्टेयर था. इससे साफ है कि किसान दलहन फसलों की ओर भी लगातार रुझान दिखा रहे हैं.
इसके अलावा, श्री अन्न और मोटे अनाज (कोर्स सीरियल्स) के तहत क्षेत्र 53.17 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 55.20 लाख हेक्टेयर हो गया है. वहीं, तिलहन फसलों की बुवाई भी बढ़त के साथ 96.86 लाख हेक्टेयर दर्ज की गई है, जो पिछले रबी सीजन में 93.33 लाख हेक्टेयर थी.
सभी रबी फसलों की कुल बुवाई 644.29 लाख हेक्टेयर
कृषि मंत्रालय के मुताबिक, चालू सीजन में सभी रबी फसलों के तहत कुल बुवाई क्षेत्र 644.29 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है. बयान में कहा गया है कि यह आंकड़ा रबी सीजन की स्थिर और संतोषजनक प्रगति को दर्शाता है. उल्लेखनीय है कि पिछले रबी सीजन में कुल रबी फसलों का रकबा 626.64 लाख हेक्टेयर रहा था, जिससे साफ है कि इस बार कुल बुवाई क्षेत्र में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Latest Stories
यूपी के किसानों को बड़ा फायदा, हाई-वोल्टेज लाइन से प्रभावित जमीन पर मिलेगा अब 200% मुआवजा; लागू होंगी RoW गाइडलाइंस
पूरे देश को रोटी खिलाता है पंजाब का यह शहर, कहा जाता है गेहूं का गढ़, जानें कैसे हासिल किया यह मुकाम
निर्यात पाबंदियां हटते ही भारत का चावल बाजार में जोरदार कमबैक, थाईलैंड और वियतनाम की बिक्री पर दबाव
