13 जनवरी को खरीदे ये 3 शेयर, हफ्ते भर में कराएंगे कमाई! Choice Broking ने बताया एंट्री, एग्जिट और स्टॉप लॉस प्वाइंट

Choice Broking के टेक्निकल एनालिस्ट हितेश टेलर ने BSE, Coal India और IndusInd Bank के शेयरों को हफ्ते भर के खरीदने की सलाह दी है. तीनों स्टॉक्स में मजबूत ब्रेकआउट, बेहतर RSI और बुलिश ट्रेंड दिख रहा है. BSE का टारगेट ₹3,025, Coal India का ₹470 और IndusInd Bank का ₹985 रखा गया है.

शॉर्ट टर्म ट्रेड कॉल Image Credit: canva

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म Choice Broking के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर ने शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए 13 जनवरी को 3 शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि ये तीनों शेयर टेक्निकल इंडिकेटर पर मजबूत बने हुए हैं और आने वाले सत्र में इनमें तेजी देखने को मिल सकती है. आइये जानते हैं कि ये शेयर कौन से हैं और ब्रोकरेज ने क्या एंट्री प्राइस व स्टॉप लॉस और टारगेट बताया है.

ये रहे शेयर

ब्रोकरेज ने 13 जनवरी के लिए इन शेयरों की खरीदारी की सलाह दी है.

शेयरCMP (₹)खरीदारीस्टॉप लॉस (₹)टारगेट (₹)
BSE2,790.60Buy2,6803,025
Coal India432.30Buy412470
IndusInd Bank905.45Buy865985

खरीदारी की सलाह के कारण

BSE

हितेश टेलर के अनुसार, BSE फिलहाल करीब ₹2,790.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और डेली चार्ट पर फॉलिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट देने के बाद मजबूती दिखा रहा है. ब्रेकआउट के बाद शेयर ने सफलतापूर्वक री-टेस्ट किया है और अब ऊपर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है जो हेल्दी प्राइस एक्शन और नई खरीदारी दिलचस्पी का संकेत देता है. शेयर अपने पिछले स्विंग हाई के ऊपर क्लोज होने में भी कामयाब रहा है, जिससे तेजी के ट्रेंड के जारी रहने के संकेत मिलते हैं. नीचे की ओर ₹2,700 के आसपास सपोर्ट माना जा रहा है, जहां 20-डे EMA और पुराना ब्रेकआउट जोन मौजूद है. RSI करीब 58 पर है और सपोर्ट जोन से रिवर्स हुआ है, जो मोमेंटम में सुधार दिखाता है.

Coal India

टेलर ने कहा कि Coal India की बात करें तो यह शेयर ₹432.30 के आसपास ट्रेड कर रहा है और हाल ही में पैरलल चैनल से ब्रेकआउट दिया है. ब्रेकआउट के बाद सफल री-टेस्ट के साथ शेयर ने दोबारा तेजी पकड़ी है. डेली चार्ट पर बुलिश एंगल्फिंग कैंडल बनी है, जिसने पिछले पांच दिनों की कीमतों को पूरी तरह कवर किया है, जो मजबूत खरीदारी का संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 EMA के ऊपर बना हुआ है जिससे सभी टाइमफ्रेम में बुलिश ट्रेंड की पुष्टि होती है. RSI 71.72 पर है, जो मजबूत मोमेंटम दिखाता है. नीचे की ओर ₹416 के आसपास सपोर्ट अहम माना जा रहा है.

IndusInd Bank

टेलर के मुताबिक, IndusInd Bank का शेयर ₹905.45 के करीब कारोबार कर रहा है. इस शेयर ने भी पैरलल चैनल से ब्रेकआउट दिया है और री-टेस्ट के बाद ऊपर की ओर बढ़त दिखाई है. ₹873 के पास सपोर्ट माना जा रहा है, जो 20-डे EMA और पुराने ब्रेकआउट लेवल से मेल खाता है. RSI 63.81 पर है और बुलिश जोन में बना हुआ है, जिससे आगे और तेजी की संभावना बनती है.

 डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.