अमेरिकी टैरिफ धमकियों के बीच भारतीय कंपनियों ने फिर शुरू की रूस से तेल की खरीदारी, बढ़ा है क्रूड पर डिस्काउंट
Indian Oil and Bharat Petroleum-Russian oil: इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम ने सितंबर और अक्टूबर डिलीवरी के लिए रूस से तेल खरीदा है. रिफाइनरों ने जुलाई में कम छूट और रूसी तेल की खरीद के लिए वाशिंगटन द्वारा भारत की आलोचना के बाद खरीदारी रोक दी थी.
Russian oil: भारत की सरकारी रिफाइनरी कंपनियों ने एक बार फिर से रूस से तेल की खरीदारी शुरू कर दी है. खबर है कि इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम ने सितंबर और अक्टूबर डिलीवरी के लिए रूस से तेल खरीदा है. छूट बढ़ने के बाद, भारतीय कंपनियों ने खरीदारी फिर से शुरू की है. इस मामले से वाकिफ कंपनी के दो अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. रायटर्स के अनुसार, रिफाइनरों ने जुलाई में कम छूट और रूसी तेल की खरीद के लिए वाशिंगटन द्वारा भारत की आलोचना के बाद खरीदारी रोक दी थी.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 अगस्त से भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 25 फीसदी शुल्क लगाने की भी धमकी दी है, ताकि भारत को तेल की लगातार खरीदारी के लिए दंडित किया जा सके.
तेल पर बढ़ी छूट
अधिकारियों ने बताया कि रूस का प्रमुख यूराल क्रूड पर छूट बढ़कर लगभग 3 डॉलर प्रति बैरल हो गई है, जिससे यह तेल भारतीय रिफाइनरों के लिए आकर्षक हो गया है. वहीं, चीन ने खरीदारी बढ़ा दी है. रायटर्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि यूराल्स के अलावा, आईओसी ने वरंडे और साइबेरियन लाइट सहित अन्य रूसी कच्चे तेल ग्रेड भी खरीदे हैं.
खरीद को बढ़ावा दे रही छूट
रॉयटर्स ने इस बात पर जोर दिया है कि भारतीय तेल कंपनियां आमतौर पर अपने कच्चे तेल की सप्लाई पर कोई टिप्पणी नहीं करती हैं. हालांकि, आईओसी ने हाल ही में विश्लेषकों से कहा है कि वह आर्थिक स्थिति के आधार पर रूस से तेल खरीदना जारी रखेगी, जिससे संकेत मिलता है कि आकर्षक छूट से खरीदारी जारी रहेगी.
यूक्रेन शांति वार्ता के बीच तेल की कीमतें स्थिर
दूसरी ओर, बुधवार को तेल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं आया, क्योंकि निवेशक यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को समाप्त करने के उद्देश्य से चल रही वार्ता के अगले फेज की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
क्रूड ऑयल की कीमतें
ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0405 GMT पर 11 सेंट की बढ़त के साथ 65.90 डॉलर प्रति बैरल पर था. बुधवार को समाप्त होने वाला सितंबर डिलीवरी वाला यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 5 सेंट की बढ़त के साथ 62.40 डॉलर प्रति बैरल पर था. अधिक एक्टिव अक्तूबर कॉन्ट्रैक्ट 13 सेंट की बढ़त के साथ 61.90 डॉलर प्रति बैरल पर था.