Indigo की लापरवाही अब उसी पर भारी, विंटर सीजन में ₹2400 करोड़ का हो सकता है नुकसान, हो गई रोजाना 215 फ्लाइट्स की कटौती

पायलटों की कमी के चलते इंडिगो को विंटर शेड्यूल में रोजाना 10% उड़ानें घटाने का निर्देश मिला है. 2,145 की जगह अब सिर्फ 1,930 उड़ानें होंगी. अब तक 5,200 उड़ानें रद्द होने से 250 करोड़ का नुकसान हो चुका है, जबकि कुल नुकसान 2,414 करोड़ तक जा सकता है. यात्रियों को महंगी टिकटें और कम उड़ानों की मार झेलनी पड़ेगी.

Indigo Crisis Revenue Loss Image Credit: @AI/Money9live

Indigo Crisis Revenue Loss: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी Indigo को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने पायलटों की कमी के कारण विंटर शेड्यूल में रोजाना 10 फीसदी क्षमता घटाने का निर्देश दिया है. इसके तहत रोजाना 2,145 की योजना वाली उड़ानों की संख्या घटकर लगभग 1,930 रह जाएगी. इस कटौती से कंपनी पर भारी वित्तीय दबाव पड़ने का अनुमान है, जबकि यात्रियों को महंगी टिकटों का सामना करना पड़ेगा. कंपनी को लगभग 2,414 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.

वित्तीय नुकसान का आकलन

NDTV Profit के अनुसार, रद्द होने वाली हर एक उड़ान का अनुमानित रेवेन्यू लॉस 10.3 लाख रुपये है. इस गणना में 190 सीटों की क्षमता वाली और औसतन 1,000 किमी की दूरी तय करने वाली विमानों के आधार बनाया गया है. चालू तिमाही में अब तक 5,200 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे कंपनी को करीब 250 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. विंटर शेड्यूल में बचे 109 दिनों में रोजाना 215 उड़ानें कम होने से कुल अनुमानित राजस्व नुकसान 2,414 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें: IPO में क्या है शेयर अलॉटमेंट का असली खेल, इन 5 गलतियों की वजह से नहीं मिलते शेयर, ऐसे करें अप्लाई, बढ़ेगा चांस

क्या सुधर गई स्थिति?

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने मंगलवार को घोषणा की कि एयरलाइन का परिचालन अब पूरी तरह स्थिर हो चुका है और कंपनी फिर से अपने पैरों पर खड़ी हो गई है. बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द होने और हजारों यात्रियों के फंसने की घटना पर उन्होंने ग्राहकों से खेद व्यक्त किया और कहा, “हमने आपको निराश किया है और इसके लिए हम माफी मांगते हैं.” कंपनी ने सभी फंसे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने को प्राथमिकता दी और “बिना किसी सवाल” के पूरा रिफंड प्रक्रिया शुरू की, जिससे अब तक लाखों ग्राहकों को रिफंड मिल चुका है.

तेजी से सामान्य हुई उड़ानें

5 दिसंबर को केवल 700 उड़ानों तक सिमट चुका शेड्यूल तेजी से बहाल किया गया. 6 दिसंबर को 1,500, 7 दिसंबर को 1,650 और 8-9 दिसंबर को 1,800 से अधिक उड़ानें ऑपरेट हुईं. एयरलाइन ने एयरपोर्ट पर फंसे ज्यादातर बैग भी ग्राहकों तक पहुंचा दिए हैं, बाकी जल्द पहुंच जाएंगे.