इंडसइंड बैंक को हुआ 2328.92 करोड़ रुपये का घाटा, NPA में भी बढ़ोतरी… शेयरों पर दिखेगा असर
IndusInd Bank Q4 Result: इंडसइंड बैंक के खराब नतीजे का असर इसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है. पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की मार्च तिमाही के दौरान अकाउंटिंग गड़बड़ियां सामने आई थीं. इसके अलावा बैंक की कमाई में भी गिरावट आई है.
IndusInd Bank Q4 Result: संकट के दौर से गुजर रहे प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक ने बुधवार 21 मई को वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए. मार्च की तिमाही में बैंक ने 328.92 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया है. जबकि Q4FY24 में 2,349 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. बैंक को यह घाटा हाई प्रोविजन और कम आमदनी के कारण हुआ. पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की मार्च तिमाही के दौरान अकाउंटिंग गड़बड़ियां सामने आई थीं. इस खुलासे के बाद यह पहली वित्तीय रिपोर्ट है. बैंक के डेरिवेटिव लेनदेन में गड़बडियां पाई गई थीं.
नेट इंटरेस्ट इनकम
Q4FY25 के दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 3,048.3 करोड़ रुपये रही और प्रोविजन एक तिमाही पहले 1,743.63 करोड़ रुपये की तुलना में 2522.08 करोड़ रुपये रहा. बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) Q4FY25 में 3.13 फीसदी रहा, जबकि Q3FY25 में यह 2.25 फीसदी और Q4FY24 में 1.92 फीसदी था. मार्च तिमाही में नेट NPA रेश्यो 0.95 फीसदी रहा, जबकि एक तिमाही पहले यह 0.68 फीसदी था. एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में यह 0.57 फीसदी पर था.
डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियां
बैंक ने हाल ही में खुलासा किया कि वित्त वर्ष 2025 की तीन तिमाहियों में 674 करोड़ रुपये की राशि को गलती से ब्याज आय के रूप में दर्ज किया गया था. इससे पहले 10 मार्च को बैंक ने अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अनियमितताओं के बारे में स्वीकार किया था, जिससे 31 दिसंबर, 2024 तक बैंक की कुल संपत्ति पर 2.35 फीसदी असर पड़ने की उम्मीद है.
कर्मचारियों से संबंधित धोखाधड़ी
इंडसइंड बैंक ने 21 मई को कहा है कि उसके बोर्ड को कुछ कर्मचारियों से संबंधित धोखाधड़ी का संदेह है. उन्होंने बैंक के अकाउंटिंग और वित्तीय रिपोर्टिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बैंक नियामक प्राधिकरणों और जांच एजेंसियों को मामले की सूचना देने सहित लागू कानूनों के तहत सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
शेयरों में आ सकती है गिरावट
इंडसइंड बैंक के खराब नतीजे का असर इसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है. गुरुवार के दिन कारोबार में इसके शेयरों में गिरावट आ सकती है. बैंक पहले से ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है. ऐसे में खराब वित्तीय नतीजे इसके शेयरों में और बिकवाली ला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इंडिगो का मुनाफा 65 फीसदी बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; एयरलाइन ने किया डिविडेंड का ऐलान