इंडिगो का मुनाफा 65 फीसदी बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; एयरलाइन ने किया डिविडेंड का ऐलान
Indigo Q4: कंपनी लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफे में रही है. पूरे भारत में पैसेंजर की मजबूत डिमांड कंपनी का लिए फायदेमंद साबित हुआ है. तिमाही के अंत में एयरलाइनर के बेड़े में 434 विमान थे, जो पिछली तिमाही के 437 विमानों से कम हैं.

Indigo Q4: लो कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो चलाने वाली इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान 3,067.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी लगातार दूसरी तिमाही में प्रॉफिट में रही है. पूरे भारत में पैसेंजर की मजबूत डिमांड कंपनी का लिए फायदेमंद साबित हुआ है. भारत की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4) के दौरान मुनाफे में कंसोलिडेटेड 62 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है. बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से सबसे बड़ी बजट एयरलाइन ने एक साल पहले की समान अवधि में 1894.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
ऑपरेशनल रेवेन्यू में उछाल
कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष के 17,825.3 करोड़ रुपये से 24 फीसदी बढ़कर 22,151.9 करोड़ रुपये हो गया. एयरलाइन का EBITDAR (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन, अमोर्टाइजेशन और किराए से पहले की आय) एक साल पहले के 4,412.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,948.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसका मार्जिन 24.8 फीसदी से बढ़कर 31.4 फीसदी हो गया.
पैसेंजर टिकट इनकम
एयरलाइन की पैसेंजर टिकट इनकम और सहायक रेवेन्यू 19,567.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 25.4 फीसदी अधिक है. तथा सहायक रेवेन्यू 2,152.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 25.2 फीसदी अधिक है. एयरलाइन ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में यात्री टिकट से 12,435 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और सहायक रेवेन्यू 1,445 करोड़ रुपये दर्ज किया था.
डिविडेंड का ऐलान
इंडिगो ने आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में कंपनी के शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की भी सिफारिश की है.
एयरलाइन ने फ्यूल की बढ़ती लागत और विदेशी करेंसी में उतार-चढ़ाव के कारण 2024-25 की दूसरी तिमाही में घाटे में उड़ान भरी थी. हालांकि, दुनिया के तीसरे सबसे बड़े विमानन बाजार में घरेलू हवाई यात्रा में मजबूत सुधार से इसे फायदा हुआ है.
कंपनी का कर्ज बढ़ा
मार्च तिमाही में कंपनी का कुल कर्ज सालाना आधार पर 30.3 फीसदी बढ़कर 66,809.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कुल नकदी 38.7 फीसदी बढ़कर 48,170.5 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें 33,153.1 करोड़ रुपये का फ्री कैश शामिल है. तिमाही के अंत में एयरलाइनर के बेड़े में 434 विमान थे, जो पिछली तिमाही के 437 विमानों से कम हैं. 21 मई को इंडिगो के शेयर बीएसई पर 0.4 फीसदी बढ़कर 5,465.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
Latest Stories

Tech Mahindra Q1 Results: मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 1140 करोड़ रुपये हुआ, रेवेन्यू में 2.7% की बढ़ोतरी

Mutual Funds ने जून में किए बड़े फेरबदल, TCS और Reliance में की बिकवाली, इन शेयरों पर लगाया दांव

कैबिनेट ने NTPC के लिए 20000 करोड़ और NLCIL के लिए 7000 करोड़ किए मंजूर, जानें- पैसों का क्या करेंगी कंपनियां
