
Sebi ने कैसे पकड़ा 43,289 करोड़ रुपये का खेल? पूरा मामला जानिए
Jane Street: भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें अमेरिका की ट्रेडिंग फर्म Jane Street और उसकी सहयोगी तीन कंपनियां शामिल हैं. SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए इन कंपनियों को भारतीय बाजार से बैन कर दिया है और 4,843.5 करोड़ रुपये की अवैध कमाई को जब्त करने का आदेश भी दिया है.
इस घोटाले की खास बात यह है कि Jane Street पर Bank Nifty और Nifty इंडेक्स की मासिक Expiry Days पर क्लोजिंग कीमतों को प्रभावित करने का आरोप है. सेबी का दावा है कि यह एक सुनियोजित और सॉफ्टिस्टिकेटेड मार्केट मैनिपुलेशन का मामला है, जिसे बेहद चतुराई से अंजाम दिया गया. SEBI की इस कार्रवाई को लेकर बाजार में खलबली मच गई है और यह मामला अब विदेशी निवेशकों की भूमिका व पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े कर रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि Sebi ने कैसे पकड़ा 43,289 करोड़ रुपये का खेल.
More Videos

RIL, Jio IPO, Ola, Vodafone, Waaree Ener, Maruti, Textile Stocks, JP Power में बड़ी हलचल

जुलाई 2025 में क्रेडिट कार्ड खर्च ने बनाया रिकॉर्ड, ₹1.93 लाख करोड़ की स्पेंडिंग

Corporate Fraud in India: जानिए कंपनियों में कौन करता है सबसे ज्यादा धोखाधड़ी?
